Latest News

पौड़ी में युद्ध स्तर पर साफ-सफाई एवं सैनिटाइज कराने के निर्देश


पौड़ी जिलाधिकारी डा0 विजय कुमार जोगदण्डे ने जनपद में कोविड 19 वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु समस्त बाजार, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रेखीय विभाग को युद्ध स्तर पर साफ-सफाई एवं सैनिटाइज कराने के निर्देश दिये।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी जिलाधिकारी डा0 विजय कुमार जोगदण्डे ने जनपद में कोविड 19 वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु समस्त बाजार, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रेखीय विभाग को युद्ध स्तर पर साफ-सफाई एवं सैनिटाइज कराने के निर्देश दिये। उक्त कार्यो में जनमानस को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने लोगों के सहयोग लेने को कहा। जिसके तहत इन दिनों संबंधित कार्मिक एवं स्वयं सेवी द्वारा जन मानस को कोरोना से बचाव एवं सावधानी बरतने को लेकर जागरूक किया जा रहा है। जिला प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रेखीय विभाग लोगों को कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु जागरूक करने में जुटी है। जबकि आम जनमानस के सहयोग से गांव, रास्ते, सार्वजनिक स्थल, धारा, नौला आदि स्थलों में सफा सफाई तथा सैनिटाइज किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता एवं सैनिटाइज कराने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी एम एम खान को कड़ी निर्देश दिये। कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी युद्ध स्तर पर कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा हेतु लोगों को जागरूक करते हुए साफ-सफाई एवं सैनिटाइज कराना सुनिश्चित करें।

Related Post