Latest News

पौड़ी में गठित टीमों द्वारा युद्ध स्तर पर निरीक्षण किया जा रहा है।


जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदंडे के दिशा-निर्देशन में कोविड-19 के अंतर्गत मूल्य नियंत्रण हेतु उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में गठित टीमों द्वारा युद्ध स्तर पर निरीक्षण किया जा रहा है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/ दिनांक 04 मई, 2021, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदंडे के दिशा-निर्देशन में कोविड-19 के अंतर्गत मूल्य नियंत्रण हेतु उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में गठित टीमों द्वारा युद्ध स्तर पर निरीक्षण किया जा रहा है। उप जिलाधिकारी सदर पौड़ी की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा आज संयुक्त रुप से स्थानीय बाजार पौड़ी में फल सब्जी विक्रेता, परचून एवं मेडिकल की दुकानों का निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि दुकानों के बाहर अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट चस्पा करना सुनिश्चित करें। कहा कि सभी लोग समय-समय पर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से अनुपालन करना सुनिश्चित करें। उप जिलाधिकारी सदर पौड़ी एसएस राणा ने बताया कि अधिक मूल्य पर फल बेचने पर तीन फल विक्रेताओं के विरुद्ध उत्तराखंड प्रवर्तन अधिनियम की धारा 6 के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई। जिनमें मोहम्मद आसिफ पुत्र अब्दुल हमीद एजेंसी चैक पौड़ी, अशोक कुमार पुत्र रामस्वरूप एवं मोहम्मद नजीबद्दीन पुत्र मोहम्मद अब्दुल मलिक लक्ष्मी नारायण मंदिर मार्ग पौड़ी का उत्तराखंड प्रवर्तन अधिनियम की धारा 6 के अंतर्गत चालान किया गया। मानक अधिनियम उत्तराखंड धारा 33 के अंतर्गत परीक्षण मुद्राकन न किए जाने के कारण नौली सिंह पुत्र बहादुर सिंह लक्ष्मी नारायण मंदिर मार्ग पौड़ी का चालान किया गया। जबकि कालू स्वीट शॉप लक्ष्मी नारायण मंदिर पौड़ी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई । वहीं सामाजिक दूरी का अनुपालन न करने और मास्क न पहनने पर 11 चालान किए गए।

Related Post