Latest News

पौड़ी में अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं सीडब्लूसी प्रतिनिधियों के साथ बाल श्रम टास्क फोर्स à


जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन पर आज जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष पौड़ी में अपर जिलाधिकारी डाॅ. एस.के. बरनवाल ने संबंधित अधिकारियों एवं सीडब्लूसी प्रतिनिधियों के साथ बाल श्रम टास्क फोर्स समिति की बैठक ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन पर आज जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष पौड़ी में अपर जिलाधिकारी डाॅ. एस.के. बरनवाल ने संबंधित अधिकारियों एवं सीडब्लूसी प्रतिनिधियों के साथ बाल श्रम टास्क फोर्स समिति की बैठक ली। अपर जिलाधिकारी ने गत बैठक में दिये गये निर्देशों एवं गठित टीम द्वारा की गई कार्य प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा एवं भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए बाल श्रम उन्मूलन के प्रति विभागीय दायित्वों को गम्भीरता से लेने के निर्देश दिये। कहा कि समय-समय पर छापामारी अभियान चलाते रहेंगे। कहा कि छापामारी अभियान के दौरान गठित टीम के समस्त सदस्यों के साथ सुरक्षा कार्मिक को साथ लेते हुए कार्य सम्पादित करेंगे। कोई भी बच्चा जनपद में बाल श्रम करते न दिखे, इस बात को गम्भीरता से लेना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि बाल श्रम उन्मूलन को लेकर लोगों के मध्य जागरूकता लाना सुनिश्चित करेंगे। छापामारी अभियान के दौरान पाये जाने वाले बाल श्रमिक को उनके परिजनों को कड़ी चेतावनी के साथ सुपूर्त करेंगे। साथ ही कहा कि ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता नहीं हैं, उन्हें पौड़ी एवं त्रिपालीसैंण मंे रखेंगे। उन्होंने कहा कि बाल श्रम करवाने वाले संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ाई से विधिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगें। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को बच्चों के भविष्य को लेकर बाल श्रम उन्मूलन में अपना सहयोग देते हुए सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करने को कहा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी एस.एस. राणा, मनीष सिंह, डी.एस. नेगी, पीईडीआरडीए दीपक रावत, सीओ सदर पुलिस वन्दना वर्मा, सहायक श्रम आयुक्त उमेश चन्द्र राय, सीडब्लूसी अध्यक्ष इन्दु वशिष्ठ, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा, बाल कल्याण समिति सदस्य त्रृषि कुमार, गंगोत्री नेगी, हरेन्द्र सिंह, मीना नेगी, विनोद कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post