Latest News

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी ने अगस्त्यमुनि में राजकीय बालिका काॅलेज में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन का औचक निरीक्षण


राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय तिलवाड़ा, सतेराखाल और अगस्त्यमुनि में राजकीय बालिका काॅलेज में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन का औचक निरीक्षण किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 06 मई, 2021, कोविड वैक्सीनेशन के तहत जिलाधिकारी, मनुज गोयल द्वारा आज राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय तिलवाड़ा, सतेराखाल और अगस्त्यमुनि में राजकीय बालिका काॅलेज में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा अनावश्यक रूप से बाजार में घूम रहे लोगों का चालान करने हेतु तिलवाड़ा में तैनात पुलिस कार्मिकों को निर्देशित किया। साथ ही निर्देश दिए कि कोविड-19 के दृष्टिगत निर्धारित की गई गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले एवं जनपद स्तर पर दिनांक 10 मई, 2021 की प्रातः 6 तक लागू कफ्र्यू अवधि में नियमों का पालन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर में निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारियों को समय-समय पर निगरानी करने के साथ-साथ कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम नियमानुसार ही संपादित कराये जाने के निर्देश दिये गये। इस दौरान पुलिस कार्मिकों को तिलवाड़ा बाजार में अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों तथा आवश्यक सेवा के अतिरिक्त अनाधिकृत रूप से खुली दुकानों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके बाद अगस्त्यमुनि वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अगस्त्यमुनि चैकी इंचार्ज को स्थानीय स्तर पर सभी व्यक्तियों को सामाजिक दूरी बनाने, मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप सुनिश्चित करवाने के साथ-साथ कोविड के नियमों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही के भी निर्देश दिए। तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि व सतेराखाल के कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र में तैनात कार्मिकों द्वारा जानकारी दी गई कि एस.ए.डी. तिलवाड़ा के वैक्सीनेशन सेंटर में सुबह 9 से 11ः30 बजे के मध्य कुल 68 व्यक्तियों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया। इसी तरह रा0बा0इ0का0 अगस्त्यमुनि में 9 से 12ः10 बजे के बीच 146 तथा एस0ए0डी0 सतेराखाल वैक्सीनेशन सेंटर में 9 से 1ः35 बजे के बीच कुल 127 व्यक्तियों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कोविड कफ्र्यू का पालन किये जाने के संबंध में तिलवाड़ा बाजार, अगस्त्यमुनि बाजार सहित चोपता/सतेराखाल बाजारों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों/पुलिस अधिकारियों को कोविड के नियमों के साथ-साथ दिनांक 10 मई, 2021 की प्रातः 6 बजे तक जनपद में लागू कफ्र्यू का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये। अन्यथा संबंधितों के विरूद्ध भा0द0वि0-188 सहित कोविड महामारी अधिनियम तथा आपदा प्रबन्धन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में नियमानुसार विधिक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये।

Related Post