Latest News

भारत में अब तक 16.24 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी है


देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक टीके की 16.24 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक टीके की 16.24 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी है।भारत को यह उपलब्धि हासिल करने में 110 दिन का समय लगा। कोरोना टीकाकरण अभियान के 110 वे दिन चार मई को 18,90, 346 लोगों को टीका लगाया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि भारत ने तेज गति से टीके लगाने में अमेरिका और चीन को पछाड़ दिया है।इतना लक्ष्य प्राप्त करने में इन दोनों देशों को ज्यादा समय लगा था।मंत्रालय ने बताया कि देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का टीका देने का अभियान शुरू हो चुका है जिसके तहत अब तक इस आयु वर्ग के 9,02,731 लाभार्थी वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं। मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 16,24,30,828 डोज दी जा चुकी है। इसमें 94,79,901 स्वास्थ्यकर्मी ऐसे हैं जो टीके की पहली डोज ले चुके हैं जबकि 63,52,975 स्वास्थ्यकर्मी दोनों डोज ले चुके हैं।

Related Post