Latest News

श्रीनगर विधानसभा में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक


डॉ. धन सिंह रावत ने जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम व राहत कार्य एवं श्रीनगर विधानसभा में किये जा रहे विकास कार्यों तथा समीक्षा बैठक ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 7 मई 2021, प्रदेश के उच्च शिक्षा,(स्वतन्त्र प्रभार) मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम व राहत कार्य एवं श्रीनगर विधानसभा में किये जा रहे विकास कार्यों तथा समीक्षा बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गंभीरता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। मा0 मंत्री ने जिला पूर्ति विभाग अधिकारी को निर्देशित किया की जनपद के समस्त सस्ता गल्ला दुकानों के बाहर सरकार द्वारा दी जाने वाली राशन का विवरण बोर्ड/फ्लेक्स चस्पा करें। जिससे आम जनमानस को सरकार द्वारा दी जाने वाली राशन की जानकारी मिल सकें। उन्होंने अपने विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत स्वास्थ्य की विकासात्मक कार्य हेतु करीब 57 लाख की धनराशि विधायक निधि से दिये। जिस हेतु उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को आवश्क दिश निर्देश दिये। कोरोना महामारी के दृष्टिगत उन्होंने जनपद के लिए 100 ऑक्सीजन कॉन्सेंटर आपदा मद जिलाधिकारी को क्रय करने तथा जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में संक्रमण से बचाव हेतु 100 -100 औषधी किट ग्राम प्रधानों के पास उपलब्ध कराने को कहा ताकि समय रहते संक्रमण से आम जनमानस को औषधी उपलब्ध हो सकें। जिससे आमजनमानस को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़ेगा। जिलाधिकारी को ग्राम प्रधानों की गत वर्ष की अवशेष अतिरिक्त धनराशि करीब 65 लाख को शीघ्र भुगतान करने को कहा। मा0 मंत्री डॉ. रावत ने आयोजित बैठक में कहा कि जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में प्रत्येक परिवार को दवाई की किट वितरित की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जिस व्यक्ति में संक्रमण के लक्षण की आशंका पाई जाती है तो उसे पहले दवाई की किट देना सुनिश्चित करें। कहा की 100-100 दवाई के किट बनाकर, ग्राम प्रधानों को सौंपे, जिससे वह ग्राम पंचायत स्तर पर वितरित कर सकेंगे। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी को कहा कि उपजिलाधिकारी कोटद्वार, श्रीनगर व पौड़ी के द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी बैंक कर्मी एवं पत्रकारों को टीका लगवाने तथा 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग तक के वेक्सीन आने पर बैंक कर्मी एवं पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगवाया जाय। मा0 मंत्री डॉ. रावत ने सीएमओ को निर्देशित किया कि मरोड़ा गांव से दूर बने अस्पताल को गांव के नजदीक ही शिफ्ट कर जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करेंगे। साथ ही भगवती तल्या अस्पताल में एक एमबीबीएस चिकित्सक की तैनाती करेंगे। जबकि सांकरसैण अस्पताल में 03 दिन के भीतर लाइट लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। मा0मंत्री डा0 रावत ने कहा कि जिन अस्पताल में सामग्री उपलब्ध नहीं है, उन अस्पतालों के लिए जल्द ही आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी तथा प्रत्येक गांव के लिए 04-04 आस्को मीटर भी वितरित किए जाएंगे। जिससे किसी भी व्यक्ति को आवश्यक पड़ने पर वह उसका उपयोग कर सकेगा। डॉ. रावत ने कहा कि प्रधानों का पिछला बकाया भुगतान जल्द ही वितरित किया जाएगा। संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु इस वर्ष प्रधानों को 20-20 हजार की धनराशि दी जा रही है, वह अपने स्तर से ग्राम पंचायत के कार्यों में खर्च कर सकेंगे।

Related Post