Latest News

चमोली में प्रशासनिक एवं चिकित्सा अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक


जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने वृहस्पतिवार को तहसील व ब्लाक के प्रशासनिक एवं चिकित्सा अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर कोविड संक्रमण के प्रभावी रोकथाम हेतु संचालित कार्यो की गहनता से समीक्षा की।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 13 मई,2021, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने वृहस्पतिवार को तहसील व ब्लाक के प्रशासनिक एवं चिकित्सा अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर कोविड संक्रमण के प्रभावी रोकथाम हेतु संचालित कार्यो की गहनता से समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कोविड के बढते मामलों के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग में अस्थाई तौर पर नियुक्त 3 फार्मेसिस्ट, 2 लैब टैक्निशियन, 8 डेटा एन्ट्री आॅपरेटर, 3 वार्ड वाॅय और 2 वाहन चालकों के ज्वाइनिंग के संबध में एमओआईसी से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोविड के लिए आयुष के चिकित्सकों की भी अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है। जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहाॅ पर कुछ कोविड के पाॅजिटिव केस सामने आ रहे है वहाॅ पर पूरे गांव की सैंपलिंग की जाए। कहा कि जिन लोगों में कोविड के लक्षण दिख रहे है, उनका मौके पर ही रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाए। ताकि कोविड संक्रमित मरीज को तत्काल उपचार मिल सके और इसको फैलने से रोका जा सके। इसके साथ ही गांव क्षेत्रों में बुखार एवं अन्य बीमारियों से पीडित लोगों का भी स्वास्थ्य परीक्षण कर मौके पर उपचार किया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी गांव में कोविड सैंपलिंग व वैक्सीनेशन के लिए मोबाइल टीम भेजने से पहले संबधित ग्राम प्रधान, आशा व आंगनबाडी कार्यकत्री को पूर्व में इसकी सूचना अवश्य दे। ताकि गांव में इनके सहयोग से मोबाइल टीम को अपना काम करने में आसानी रहें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में कोविड नियत्रंण समिति गठित है, जिसमें आशा, आंगनबाडी कार्यकत्री, गांव के युवा एवं महिला मंगल दल तथा अन्य को सदस्य बनाया गया है। जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिए कि होम आइसोलेट मरीजों तक समय से मेडिकल किट उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त जिन लोगों में कोविड लक्षण दिख रहे है उनको भी मेडिकल किट दी जाए। आशा व एएनएम के पास भी मेडिकल किट रखी जाए ताकि जरूरत पडने पर मरीज को तत्काल किट दी जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 30 हजार मेडिकल किट तैयार करने के लिए आवश्यक दवाइयों एवं अन्य सामग्री की खरीद हेतु कार्यवाही गतिमान है। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन मरीजों का आशा के माध्यम से देखरेख करें और किसी मरीज की तबीयत खराब होने पर तत्काल हेल्थ फेसिलिटी में शिफ्ट करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कोविड गाइडलाइन के अनुसार होम आइसोलशन का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। जो व्यक्ति संक्रमित है वो घर पर ही रहे। उन्होंने कहा कि जहाॅ भी कन्टेनमेंट जोन बनाए गए है वहाॅ पर भी नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए।

Related Post