Latest News

चमोली गोचर मेले में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत मास्टर सेफ प्रतियोगिता आयोजित की


राजकीय औद्योगित विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले में तीसरे दिन शनिवार को बाल विकास की ओर से राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत मास्टर सेफ प्रतियोगिता आयोजित की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

चमोली 16 नवम्बर 2019 राजकीय औद्योगित विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले में तीसरे दिन शनिवार को बाल विकास की ओर से राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत मास्टर सेफ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में जिले की 20 महिला एवं पुरूष प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मास्टर सेफ प्रतियोगिता की विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिया गया। शनिवार को मेला मैदान में आयोजित रोमांचक मास्टर सेफ प्रतियोगिता की विजेता निहारिका अग्रवाल रही। जबकि दूसरे नंबर पर लक्ष्मी रावत व तीसरे स्थान पूजा देवी ने हासिल किया। मास्टर सेफ प्रतियोगिता के तहत भाग लेने वाले प्रतिभागियों को एक बाक्स से पर्ची निकालकर पर्ची में लिखे व्यंजन को 20 मिनट के समय में बनाकर परोसना था। व्यंजनों में सूजी का हलवा, आटे का हलवा, गोभी के पकोडे, पनीर पकोड, अण्डे का आॅमलेट आदि डिस शामिल की गई थी। रोमांच भरी इस मास्टर सेफ प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अच्छी प्रतिभा दिखाई। मास्टर सेफ प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने निहारिका अग्रवाल को विजेता घोषित किया। मास्टर सेफ प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं को आकर्षक इनाम एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा।

Related Post