Latest News

देश के सभी जिले अपने यहां की पर्यावरण योजना भी तैयार करेंगे।


देश के सभी जिले अपने यहां की पर्यावरण योजना भी तैयार करेंगे। ताकि, उनके यहां पर्यावरण में सुधार किया जा सके और पर्यावरण को खराब करने वाले कारकों को दूर किया जा सके।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देश के सभी जिले अपने यहां की पर्यावरण योजना भी तैयार करेंगे। ताकि, उनके यहां पर्यावरण में सुधार किया जा सके और पर्यावरण को खराब करने वाले कारकों को दूर किया जा सके। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सभी जिलों के जिला पर्यावरण प्लान (डिस्ट्रिक्ट इंवायरमेंट प्लान) का प्रारूप जारी कर दिया है।सीपीसीबी के मुताबिक वर्ष 2019 के सितंबर महीने में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने भी इसके निर्देश दिए थे, जिसके बाद सीपीसीबी की ओर से एक समग्र रूपरेखा तैयार की गई है। इसमें उस शहर के इतिहास-भूगोल के साथ-साथ वहां की आबादी और खासियत आदि के बारे में भी जानकारी रहेगी। जबकि, वहां पर कचरा निस्तारण, प्लास्टिक कचरा निस्तारण, वायु प्रदूषण, जल संरक्षण जैसे तमाम मुद्दों की जानकारी और उसके लिए बनाई जाने वाली योजनाओं को शामिल किया जाएगा। इससे शहर के विस्तार के साथ-साथ पर्यावरण योजनाओं में सुधार के भी उपाय किए जा सकेंगे।

Related Post