देश में बीते 24 घंटों में आए कोरोना के 2.76 लाख मामले, मौतों की संख्या में आई कमी


बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से तीन लाख से नीचे रहे हैं। देश में रोजाना होने वाली कोरोना से मौतों में गिरावट देखी गई है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

भारत में कोरोना वायरस महामारी के हालात में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से तीन लाख से नीचे रहे हैं। देश में रोजाना होने वाली कोरोना से मौतों में गिरावट देखी गई है। बीते 24 घंटों में कोरोना से मौतों में कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के दो लाख 76 हजार 70 मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 3,874 रहा। पिछले कई दिनों बाद देश में मौत का आंकड़ा चार हजार से नीचे आया है।देश में कोरोना के मामलों के साथ इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना से 3,69,077 लोग ठीक हुए हैं। इससे देश में अब तक कोरोना ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 23 लाख 55 हजार 440 हो गया है। इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामले भी तेजी से कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 96,841 एक्टिव केस कम हुए हैं। फिलहाल देश में 31 लाख 29 हजार 878 एक्टिव कोरोना केस हैं।

Related Post