Latest News

श्री नगर व्यापारियों ने दस सूत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा


ज्ञापन में पुरजोर ढंग से उठायी गयीं व्यापारिक हित की दस मांगें|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी श्री नगर में व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए मुखरता से संघर्षरत श्रीनगर व्यापार सभा के जुझारू अध्यक्ष "दिनेश असवाल जी" व महासचिव "अमित बिष्ट जी " ने व्यापारिक हित की 10 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को श्रीनगर उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा | व्यपारियों ने अपनी दस मांगों में मांगा प्रथम व्यापारियों ने व्यापार सभा भवन में वैक्सीन लगाने की, रोस्टर पर सभी ट्रेड के व्यापारियों की दुकानें खुलवाने, जीएसटी रिटर्न व टैक्स जमा करने हेतु समय सीमा बढ़ाने, ऑनलाइन कारोबारियों पर रोक लगाने, बैंक की क़िस्त को चार माह स्थगित करने, चार माह का ब्याज माफ़ करने , बैंक में चल रहे लोन लिमिट का 20 %ऋण बिना किसी अन्य प्रतिभूति जमा किये देने की, सभी कारोबारीयों का 3 माह का बिजली- पानी का व्यावसायिक व घरेलू बिल माफ़ करने की, प्रत्येक व्यापारी को 25000 रुपये का राहत पैकेज देने की कोरोना से मृत्यु की स्थिति में जी एस टी पंजीकृत व्यपारियों के परिजनों को 20 लाख व अपंजीकृत व्यपारियों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा दिए जाने की भी माँग | ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापार सभा के दोनों उपाध्यक्ष नवनीत जैन एवम राजेन्द्र बड़थ्वाल , कोषाध्यक्ष बंटी जोशी विशेष आमंत्रित सदस्य सुरेन्द्र चौहान ,कार्यकारी सदस्य देवेंद्रभट्ट व अरसद भाई भी मौजूद थे|

Related Post