Latest News

मुख्यमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वैक्सीनेशन एवं ब्लैक फंगस के संबध में विस्तृत समीक्षा की।


मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शासन के वरिष्ठ अधिकारियों, सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों एवं चिकित्सा अधिकारियों के साथ कोविड नियंत्रण, वैक्सीनेशन एवं ब्लैक फंगस के संबध में विस्तृत समीक्षा की।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 22 मई,2021, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शासन के वरिष्ठ अधिकारियों, सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों एवं चिकित्सा अधिकारियों के साथ कोविड नियंत्रण, वैक्सीनेशन एवं ब्लैक फंगस के संबध में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोविड के कारण जिन बच्चों के माता-पिता या परिवार के मुखिया की मृत्यु हुई है उनके लिए विशेष योजना तैयार की जाए। सभी जिलों में ऐसे बच्चों को चिन्हित करें। ताकि ऐसे बच्चों की सहायता की जा सके। सीएम ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर में बच्चों के अधिक संक्रमित होने की संभावना है। उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड की तीसरी लहर आने से पहले सारी तैयारियां पुख्ता कर ली जाएं। इसमें किसी तरह की कमी न रहे। सभी डीएम जिलों में ग्राम पंचायत तक इसकी पूरी प्लानिंग रखें तथा स्वास्थ्य कर्मियों को इसके लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाए। गांवों में क्वारेंटाईन सेंटर चिन्हित कर उन्हें जरूरी सुविधाओं से युक्त किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आक्सीजन आपूर्ति में बहुत सुधार हुआ है। इसे आगे भी बनाए रखना है। उन्होंने प्रस्तावित और निर्माणाधीन आक्सीजन जेनरेशन प्लांट को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। अस्पतालों में सभी आईसीयू संचालित होने चाहिए। सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकथाम के लिए टेस्टिंग और काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग बहुत जरूरी है। इसलिए शहर के अलावा सुदूरवर्ती गांवों तक अधिक से अधिक लोगों की जांच की जाए। उन्होंने वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी लाने तथा हर जरूरतमंद तक मेडिकल किट उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि दवाओं की कालाबाजारी न हो इसका ध्यान रखा जाए और दवाओं का मेडिकल गाइडलाइन के अनुसार इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने कन्ट्रोल रूम को पूरी तरह से सक्रिय करने के निर्देश दिए। कहा कि ई-संजीवनी का अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है इसे और अधिक सुदृढ़ और प्रचारित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल पर भी ध्यान दिये जाने की जरूरत है। नगर निकायों में शहरी विकास विभाग और ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज विभाग इसे सुनिश्चित कराएं। सीएम ने कहा कि कोरोना के साथ ब्लैक फंगस का खतरा भी बढ रहा है। इसको हल्के में लेना कोरोना जैसी मुश्कििल हालात पैदा कर सकता है। यह एक गंभीर बीमारी है जिसके लिए पूरी तैयारी व सावधानी रखी जानी आवश्यक है। सीएम ने डेंगू को लेकर भी तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में घरों के साथ साथ सड़क, गली, मोहल्ला व सार्वजनिक स्थानों पर एकत्रित होने वाले पानी की नियमित सफाई और दवाओं का छिडकाव किया जाए।

Related Post