Latest News

पौड़ी में आगामी मानसून अवधि में संभावित आपदाओं के दृष्टिगत जनपद के अंतर्गत की गई तैयारियों की समीक्षा


पौड़ी में आगामी मानसून अवधि में संभावित आपदाओं के दृष्टिगत जनपद के अंतर्गत की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 23 मई, 2021, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने कल शनिवार को देर सायं अपने कैंप कार्यालय पौड़ी में आगामी मानसून अवधि में संभावित आपदाओं के दृष्टिगत जनपद के अंतर्गत की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा के दृष्टिगत मानसून अवधि से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर लें, सभी आवश्यक उपकरण क्रियाशील अवस्था में हो। उन्होंने सभी लाइन डिपार्टमेंटस् को निर्देशित किया कि पेयजल, खाद्यान्न, दूरसंचार, विद्युत, डीजल पेट्रोल आदि आवश्यक सामाग्रियों की उचित व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी नामित करते हुए सभी व्यवस्थाएं पहले ही पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनपद के सभी एस.डी.एम. को निर्देशित किया कि तहसील स्तर पर आपदा कंट्रोल रूम बनाते हुए संपर्क नंबर उपलब्ध करने के साथ ही कार्यालय के बाहर भी चस्पा करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि आपदा की दृष्टिगत अति संवेदनशील एवं संवेदनशील स्थानों को चिन्हित् कर सूची उपलब्ध कराएं तथा ऐसे स्थानों पर सभी आवश्यक उपकरणों की पूर्ण व्यवस्था करें। कहा कि मानसून से पहले ही पुलों का निरीक्षण कर लें और रिपोर्ट कंपाइल कर उपलब्ध कराएं। साथ ही मुख्य मार्गो के बंद होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्गों की भी व्यवस्था करना सुनिश्चित कर लें। संबधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जपवउ में 27 स्थान अति संवेदनशील एवं संवेदनशील हैं और वहां पर पर्याप्त उपकरण हैं। बताया कि अतिरिक्त जेसीबी के लिए टेंडर कर दिया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को आपदा के दृष्टिगत मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए। इस पर आपदा प्रबन्धन अधिकारी ने बताया कि फायर को लेकर एक मॉक ड्रिल कर लिया गया है और एक मानसून को लेकर जल्द ही करने वाले हैं। उन्होंने बताया कि सभी तहसीलों में कन्ट्रोल रूम स्थापित कर लिये गये हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्पर्क नम्बर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। वहीं पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आपदा के दृष्टिगत यह सुनिश्चित कर लें कि खाद्यान्न की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में हो। सभी राशन कार्ड धारकों के कार्ड ऑनलाइन हो जाएं और उन्हें राशन मिलना शुरू हो जाए तथा जिनके राशन कार्ड ऑनलाइन नही हुए हो या अन्य कोई स्थिति हो तो नियमानुसार राज्य खाद्य योजना के तहत लाभ देना सुनिश्चित करें।

Related Post