Latest News

जीआईसी पौड़ी टीकाकरण स्थल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोट का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया


वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत क्षेत्रीय विधायक पौड़ी मुकेश सिंह कोली व जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज जिला अस्पताल पौड़ी, जीआईसी पौड़ी टीकाकरण स्थल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोट का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 24 मई, 2021, वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत क्षेत्रीय विधायक पौड़ी मुकेश सिंह कोली व जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज जिला अस्पताल पौड़ी, जीआईसी पौड़ी टीकाकरण स्थल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोट का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया तथा उपचार एवं टीकाकरण के लिए पहुंचे लोगो का हाल-चाल जाना। जबकि विधायक कोली ने कोविड-19 मानकानुरूप पीपीई किट पहनकर जिला अस्पताल पौड़ी में कोरोना संक्रमित वार्ड में पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना। साथ ही डाॅक्टरों द्वारा दिये जा रहे स्वास्थ्य उपचार की जानकारी रोगियो से ली, जिस पर रोगियों ने अच्छे खान-पान मिलने की बात कही। विधायक कोली ने जिला अस्पताल पौड़ी में जनरल वार्ड, सर्जिकल वार्ड, पैथोलॉजी लेब, पर्ची काउंटर, आईसीयू कक्ष, कोविड संक्रमित वार्ड का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत गंभीरता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कोविड-19 से संक्रमित मरीजों से बात कर उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने कहा कि अस्पताल में कोरोना से लड़ने के लिए पर्याप्त मात्रा में सामाग्री उपलब्ध है। जिला अस्पताल के लिए एक हजार एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति मिल गयी है, जिसके लिए भूमि का चयन भी हो चुका है। कहा कि जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, जिससे आम जनमानस को इसका लाभ मिल सकेगा। उन्होंने निरीक्षण करते हुए कहा कि कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के मध्येनजर तीसरी लहर से लड़ने के लिए तैयारी/व्यवस्थाएं की जा रही है। उन्होंने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने सम्बन्धित स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि मरीजो को खाने की व्यवस्था, पानी, सेनेटाइजर, मास्क सहित अन्य आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसका विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा उन्होंने कोविड टीकाकरण स्थल जीआईसी पहुंचकर वैक्सीनेशन के लिए आये लोगों से बातचीत कर अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण हेतु अन्य लोगों को भी जागरूक करने की बात कही। उन्होंने प्रतीक्षालय कक्ष, टीका कक्ष तथा ऑब्जर्वेशन कक्ष का निरीक्षण कर सम्बन्धित स्वास्थ्य अधिकारियों से अब तक किये गये टीकाकरण /वैक्सीनेशन की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने टीकाकरण स्थल पर लोगों के लिए बैठने, पानी सहित अन्य व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिए। तत्पश्चात् मा. विधायक कोली ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोट का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों से कोविड-19 संक्रमण के संबंध में जानकारी ली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोट द्वारा अस्पताल हेतु उपकरणों की मांग पर उन्होंने कहा कि दो दिन के भीतर उपकरण अस्पताल को उपलब्ध करा दिये जाएंगे, ताकि आम जनमानस स्वास्थ्य सुविधा पूरा लाभ मिल सके। कहा कि जिला प्रशासन द्वारा समस्त ग्राम प्रधानों को 50-50 दवाईयों की किट उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि प्रधान अपने-अपने गांव में समय रहते प्राथमिक उपचार के तौर पर कोरोना संक्रमित व्यक्ति एवं कोविड लक्षण के लोगों को मेडिकल किट उपलब्ध कर सकें।

Related Post