Latest News

जिलाधिकारी ने श्रीनगर में नवनिर्मित आईसीयू बेड, दवाई स्टोर, जनरल वार्ड का स्थलीय निरीक्षण किया।


जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे आज उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में नवनिर्मित आईसीयू बेड, दवाई स्टोर, जनरल वार्ड तथा अंत्योष्टि घाट (आईटीआई घाट) का स्थलीय निरीक्षण किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/श्रीनगर दिनांक 26 मई, 2021, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे आज उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में नवनिर्मित आईसीयू बेड, दवाई स्टोर, जनरल वार्ड तथा अंत्योष्टि घाट (आईटीआई घाट) का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दो दिन के भीतर नवनिर्मित वार्ड का संचालन करना सुनिश्चित करें। कहा कि आईसीयू वार्ड हेतु स्टाफ की कमी है तो आउट सोर्सिंग के माध्यम से तैनाती करें। साथ ही उन्होंने अस्पताल में प्रसूता महिलाओं का हालचाल जाना। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि महिलाओं को वैष्णवी कीट देना सुनिश्चित करें। डॉ. जोगदण्डे ने उप जिला अस्पताल में 05 नवनिर्मित आईसीयू बेड वार्ड का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि संचालन में तेजी लाएं। साथ ही उन्होंने भंडारण कक्ष का निरीक्षण करते हुए स्टाॅक पंजिका की जानकारी लेते हुए सम्बन्धित स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि स्टाॅक पंजिका को समय-समय पर एंट्री कर व्यवस्थित करना सुनिश्चित करें, जिससे अस्पताल में आ रहे सामान तथा बची हुई दवाइयों की समुचित जानकारी मिल सके। साथ ही उन्होंने दवाईयों के स्टाॅक का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि बच्चों के लिए विटामिन-सी, विटामिन-डी तथा जिंक शिरप के रूप में रखना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल में बच्चों से सम्बंधित उपकरण पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने प्रसूता महिलाओं का हालचाल जाना तथा अस्पताल से मिल रही दवाई, खाना सहित अन्य की जानकारी भी ली। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि हर वार्ड में प्रतिदिन बनने वाले खाने का एक चार्ट भी लगाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने अंत्योष्टि घाट (आईटीआई घाट) का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उप जिलाधिकारी श्रीनगर को निर्देशित किया कि घाट में साफ-सफाई तथा अंत्योष्टि में शामिल होने वाले लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था करने को कहा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, उप जिलाधिकारी रविन्द्र विष्ट, सीएमएस श्रीनगर गोविंद पुजारी आदि उपस्थित थे।

Related Post