Latest News

उत्तरकाशी मोरी पुलिस द्वारा गोद लिए गांव में जाकर आमजन को कोरोना के प्रति किया गया जागरूक


कोविड-19 की दूसरी लहर के मध्यनजर इसके संक्रमण को कम करने के लिए मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस लगातार कार्य कर रही है|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोविड-19 की दूसरी लहर के मध्यनजर इसके संक्रमण को कम करने के लिए मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस लगातार कार्य कर रही है, एक ओर जनपद पुलिस कोरोना के इस काल मे गरीब,असहाय, बीमार एवं जरूरतमंद व्यक्तियों की हर सम्भव मदद कर रही है तो दूसरी ओर लगातार कोविड संक्रमण को कम करने के लिए आम जन को इसके प्रति जागरूक भी कर रही है।इसी के क्रम में आज दिनांक 26.05.2021 को दीनदयाल सिंह रावत थानाध्यक्ष मोरी द्वारा पुलिस टीम के साथ थाना मोरी द्वारा गोद लिए गांव ग्राम कोटगांव में जाकर वँहा के लोगों का हाल-चाल जाना गया तथा सभी को कोविड -19 के प्रति जागरूक करते हुए सभी से कोरोना अनुरूप व्यवहार (मास्क का प्रयोग करने,उचित दूरी बनाए रखने एवं नियमित हाथ धोने) एवं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई। इसके साथ ही थानाध्यक्ष मोरी द्वारा जरूरतमंद लोगों को मेडिकल किट भी वितरित किया गया।

Related Post