Latest News

पौड़ी में बाह्य सहायतित योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई


जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत कार्यालय सभागार, पौड़ी में जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 18 अक्टूबर, 2019,जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत कार्यालय सभागार, पौड़ी में जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने क्रमवार विभागों को आंवटित बजट के सापेक्ष व्यय की गई धनराशि की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेते हुए कहा कि सभी विभाग आपसी सामंजस्य से कार्य करते हुए अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय को समय से रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करे। उन्होंने अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करते हुए आंवटित धनराशि व्यय करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग की समीक्षा करते हुए नर्सरी संचालित स्थानों, काम करने वाले किसानों एवं सिंचाई हेतु पानी की व्यवस्था आदि की जानकारी ली। कहा कि नर्सरी प्लानटेंशन करने के लिए विशेषज्ञों की राय लें तथा साल भर का सिड्यूल बनाकर प्रस्तुत करें। स्टाफ को प्रशिक्षण के लिए भेजे तथा टेªनिंग सिड्यूल आदि का रूट चार्ट बनाकर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये। वहीं थलीसैंण, पाबौं, खिर्सू व बीरोंखाल में हाई डेनसिटी प्लान्ट लगाने तथा प्रशिक्षण आदि का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये। संबंधित अधिकारी ने बताया कि जनपद में 09 नर्सरी है, 232 हैक्टयर में नर्सरी संचालित हो रही है, जिसमें एक हजार किसान काम कर रहे हैं। पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सीमन व हार्मोन का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजे। कहा कि जहां पलायन नहीं है, वहां पर प्रोडक्शन बढ़ाते हुए लोगों को प्रेरित करें। कहा कि प्रोडक्शन बढ़ाने के साथ-साथ उसकी खपत के लिए मार्केट भी देंखे। बताया गया कि देशी सीमन के लिए सेंटर, राज्य तथा जिले से सब्सिडी मिलती है। डेरी विकास विभाग को पशुपालन विभाग से प्रोडक्शन वाले स्थानों की सूची लेकर नये रूटों का सर्वे कर एक सप्ताह में विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग को आवंटित बजट के सापेक्ष व्यय की गई धनराशि की जानकारी लेने के साथ ही कण्डोलिया, खिर्सू, सतपुली, स्नेह आदि स्थानों में किये जा रहे निर्माण कार्याें की भी जानकारी ली। वहीं मत्स्य विभाग द्वारा सतपुली में किये जा रहे कार्यों की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली, जिस पर बताया गया कि 80 प्रतिशत कार्य हो चुका है। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, छात्रवृति आदि में खर्च की गई धनराशि का अलग-अलग विवरण उपलब्ध कराने को कहा। वहीं संस्कृति विभाग को प्रेक्षा गृह पौड़ी में थियेटर शुरू कराने को कहा गया। बैठक में लोक निर्माण विभाग, राजकीय सिंचाई, जल संस्थान, कृषि, शिक्षा, सामुदायिक विकास, रेशम, युवा कल्याण, पंचायत राज, युवा कल्याण, सूचना, पेयजल निगम, वैकल्पिक ऊर्जा, लघु सिंचाई, संस्कृति विभाग, खादी ग्रामोद्योग, समाज कल्याण, आयुर्वेद, एलोपैथिक आदि सभी विभागों की क्रमवार समीक्षा करते हुए जिला योजना में आवंटित बजट के सापेक्ष व्यय की गई धनराशि की अद्यतन जानकारी ली। वहीं माध्यमिक शिक्षा, पंचायती राज, लोनिवि, पेयजल संस्थान, पेयजल निगम, राजकीय सिंचाई, समाज कल्याण विभाग को राज्य सेक्टर से आवंटित बजट की सापेक्ष व्यय की गई धनराशि की भी जानकारी ली। जिला सेक्टर योजना के अन्तर्गत जनपद को अनुमोदित परिव्यय 7260 लाख रूपये के सापेक्ष 5917.04 लाख अवमुक्त हुआ, जिसमें से अद्यावधि तक 3820 लाख व्यय किया गया। वहीं राज्य सेक्टर योजना में अवमुक्त 18865.98 लाख के सापेक्ष 11130.36 लाखा व्यय, केन्द्र पोषित योजना के अन्तर्गत अवमुक्त 18561.87 लाख के सापेक्ष 11939.14 व्यय हुआ है। बैठक में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1905 पर दर्ज शिकायतों के संबंध में भी चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने एल-1, एल-2, एल-3 स्तर पर दर्ज शिकायतों का निस्तारण समयान्तर्गत करने के निर्देश दिये। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी पौड़ी लक्ष्मण सिंह रावत, एपीडी सुनील कुमार, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य कोषाधिकारी लखेन्द्र गांैथियाल, एसीएमओ डाॅ. जी.एस. तालियान, स्वजल प्रबंधक व परियोजना अर्थशास्त्री दीपक रावत, सीवीओ डाॅ. एस.के.सिंह, अर्थ एवं संख्याधिकारी संजय शर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी डी.एस. राणा, मुख्य शिक्षा अधिकारी एम.एस. रावत, डीएचओ डाॅ. नरेन्द्र कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भण्डारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम. खान सहित सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post