Latest News

अमिताथ बच्चन के हमशक्ल शशिकांत पेडवाल तथा लोक गायक अमित सागर के नाम रही है


गौचर मेले की पांचवी सांस्कृतिक संध्या मुंबई से आए अमिताथ बच्चन के हमशक्ल शशिकांत पेडवाल तथा लोक गायक अमित सागर के नाम रही है। मेले आयोजित ’कौन करेगा कमाल’ कार्यक्रम में जहाॅ शशिकांत पेडवाल ने बिग बी के कई डायलोग्स हू-ब-हू उनके ही अंदाज और आवाज में सुनाकर दर्शकों को चैंका दिया वही अमित सागर के गीतों पर दर्शक देर रात तक झूमते रहे।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

चमोली 19 नवम्बर 2019 गौचर मेले की पांचवी सांस्कृतिक संध्या मुंबई से आए अमिताथ बच्चन के हमशक्ल शशिकांत पेडवाल तथा लोक गायक अमित सागर के नाम रही है। मेले आयोजित ’कौन करेगा कमाल’ कार्यक्रम में जहाॅ शशिकांत पेडवाल ने बिग बी के कई डायलोग्स हू-ब-हू उनके ही अंदाज और आवाज में सुनाकर दर्शकों को चैंका दिया वही अमित सागर के गीतों पर दर्शक देर रात तक झूमते रहे। पांचवी सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि मा0 पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट, कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व विधायक अनिल नौटियाल सहित कई गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। मेले में ‘कौन करेगा कमाल’ कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन के हमशक्त शशिकांत ने बिग बी की आवाज और अंदाज का जादू बिखेरा। उन्होंने अमिताभ बच्चन की आवाज और अंदाज में जहाॅ पल-पल दिल के पास..., रंग बरसे भीगी चुनर वाली..., छोरा गंगा किनारे वाला...कई फिल्मों के गाने गाए, वही बिग की डाॅन, जंजीर, शोले सहित कई सुपरहिट फिल्मों के डायलोंग्स हू-ब-हू उनके अंदाज में सुनाए। केबीसी की तर्ज पर मेले आयोजित ‘कौन करेगा कमाल’ कार्यक्रम में उन्होंने दर्शकों से हाॅट सीट पर कई सवाल भी पूछे तथा कौन करेगा कमाल में सही जबाव देने वालो दर्शकों को पुरस्कार के चैक भी दिए। बता दें कि शशिकांत खुद को बिग बी का सबसे बड़ा फैन और डुप्लिकेट बताते है। वे बिग बी की आवाज में एक पूरी फिल्म भी रिकार्ड कर चुके है। शंशिकांत ने बिग बी की आवाज और अंदाज में कई गाने और डायलोग्स सुनाकर दर्शकों का खून मनोरंजन किया। वही पांचवी सांस्कृतिक संध्या पर लोक गायक अमित सागर के गढवाली गीतों ने दर्शकों को देर रात तक झूमने पर मजबूर किया। गायक अमित सागर ने चैता कि चैत्वाल्या....., आछरी जागर ‘छल कपट व्हे जालू....’ गढवाल में बाग लागो...., किले दारू बोला......, बेडू पाको बार मासा.....ने एक के बाद एक कई गढवाली गीतों से दर्शकों का खूब मनोरजंन किया। इस दौरान हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी कलाकारों को मेला समिति की ओर से प्रतीक चिन्ह एवं शाॅल भेंट कर सम्मानित भी किया।

Related Post