Latest News

पौड़ी में जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन अनुश्रवण समिति की बैठक ली।


जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आज कलैक्ट्रेट परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष पौड़ी में जिला उद्योग मित्र, विशेष एकीकृत औद्योगिक प्रोत्साहन नीति, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति, एकल खिड़की सुगमता, ग्रोथ संेटर योजनान्तर्गत तथा जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन अनुश्रवण समिति की बैठक ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 19 अक्टूबर, 2019,जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आज कलैक्ट्रेट परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष पौड़ी में जिला उद्योग मित्र, विशेष एकीकृत औद्योगिक प्रोत्साहन नीति, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति, एकल खिड़की सुगमता, ग्रोथ संेटर योजनान्तर्गत तथा जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन अनुश्रवण समिति की बैठक ली। उन्होंने कार्याें की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जनपद के सभी उपजिलाधिकारियों को रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। वहीं बैकों से अस्वीकृत हुए आवेदन पत्रों के कारणों की जांच कर स्वीकृत न हो सकने वाले प्रकरणों को शासन के संज्ञान में लाने को कहा। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र कोटद्वार द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत बैंकों को 264 आवेदन पत्र भेजे गये, जिनमें से 76 स्वीकृत हुए है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बैंकों द्वारा अस्वीकृत किये आवेदन पत्रों के कारणों की रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करंे। बताया गया कि उत्तराखण्ड उद्यम एकल खिड़की व्यवस्था के अन्तर्गत 24 प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिनमें से 23 प्रस्तावों को सैद्धान्तिक सहमति प्राप्त हो चुकी है। बताया गया कि ग्रोथ संेटर योजना के अन्तर्गत जनपद मंे 11 प्रस्ताव में से 04 प्रस्ताव यथा वि.ख. एकेश्वर के अन्तर्गत एग्री बिजनेस सेंटर अमोठा, एग्री बिजरेस सेंटर सीमार, वि.ख. कल्जीखाल के अन्र्तगत माल्टा/सिट्रस फल आधारित ग्रोथ सेंटर व वि.ख. दुगड्डा के अन्तर्गत फल व मसाला आधारित ग्रोथ सेंटर पर शासन स्तर से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति की चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि विभागवार स्वरोजगार कार्यक्रमों से संबंधित विवरण एकत्रित कर मीटिंग में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उद्यमियों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए उद्यमी अनिल सती ने बताया कि दुगड्डा में उमरेला गांव मंे उनके द्वारा दो एकड़ भूमि पर 50 से अधिक एक्टविटी शुरू कर रहे हैं। बताया कि पीएमजीएसवाई की सड़क एथाचरैक, जसगर और उमरेला के पास काफी खराब है, जिसमें पुलिया बनाये जाने की उनके द्वारा मांग की गई। साथ कहा कि उनके पास विद्युत का घरेलू कनेक्शन है, उसको व्यवसायिक करने की मांग की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद पौड़ी से साईन किये गये एमओयू इकाईयों यथा मैसर्स जंगलहेबिट्स स्पाइस गार्डन रिजोर्ट दुगड्डा शिव प्रसाद डबराल, मैसर्स ईडन रिजोर्ट लैंसडाउन फिरोज खान, मै. रावत टैंट हाउस पौड़ी मातबर सिंह रावत, मै. नेचर्सस् और होटल एण्ड रिजोर्ट जयहरीखाल रोशन सिंह नेगी तथा मै. जाॅनसन मल्टीटेक कम्पनी कोटद्वार सुशील को प्रशस्ति पत्र दिया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी डाॅ. एस.के. बरनवाल, उपजिलाधिकारी मनीष सिंह, अर्पणा ढौंडियाल, एस.एस. राणा, डी.एस. नेगी, पीएम स्वजल दीपक रावत, सहायक श्रम आयुक्त उमेश चन्द्र राय, एलडीएम लीड बैंक पौड़ी नन्द किशोर, एसीएमओ डाॅ. जी.एस. तालियान, सीएफओ फायर सर्विस आर.एस.खाती सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post