Latest News

चमोली जिले में डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू


जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मंगलवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में सभी संबधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए डेंगू की रोकथाम के लिए पूरे जिले में विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 01 जून,2021, जिले में डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मंगलवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में सभी संबधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए डेंगू की रोकथाम के लिए पूरे जिले में विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में पानी की निकासी, नालियों की साफ-सफाई, मच्छर मारने के लिए कीटनाशक दवाओं का छिडकाव, फागिंग करने के साथ ही व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। कहा कि रूके हुए पानी में मच्छर के लार्वा को नष्ट करने लिए नियमित फिल्ड विजिट कर दवाओं का छिडकाव किया जाए। पंचायतीराज विभाग को सभी ग्राम पंचायतों में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक करने की बात कही। बाल विकास को आंगनबाडी कार्यकत्री के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों को डेंगू, मलेरिया से बचाव के संबध में जानकारी देने को कहा। जल संस्थान को पानी की लिकेज ठीक कराने, बरसाती पानी की बेहतर निकासी एवं टैंकों में नियमित क्लोरिनेशन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने डेंगू मरीजों के इलाज के लिए गोपेश्वर स्थित सीतापुर अस्पताल सहित सभी सीएचसी व पीएचसी में डेंगू मरीजों के इलाज हेतु आइसोलेशन बेड तैयार करने एवं पर्याप्त मात्रा में मेडिसिन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश सीएमओ को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि डेंगू मच्छर का लार्वा साफ पानी में ही पनपता है। इसलिए घरों एवं दफ्तरों में कूलर, टंकी, गमले, टायर अथवा अन्य टूटे फूटे बर्तन, प्लास्टिक सामग्री में रूके पानी की नियमित साफ सफाई के लिए फोटो, वीडियो, पम्पलेट, वाॅल पेन्टिंग आदि माध्यमों से प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करें। पब्लिक वाहनों पर भी पोस्टर, पम्पलेट, स्टीकर चस्पा किए जाए और डेंगू की रोकथाम में सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जाए। डेंगू रोकथाम को लेकर आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला पंचायरात अधिकारी के उपस्थित न रहने पर जिलाधिकारी ने उनका वेतन रोकने के आदेश भी जारी किए।

Related Post