Latest News

चमोली जिलाधिकारी ने कोविड-19 महामारी की रोकथाम को लेकर संचालित कार्यो की गहन समीक्षा की।


जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों की बैठक लेते हुए शहरी विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और कोविड-19 महामारी की रोकथाम को लेकर संचालित कार्यो की गहन समीक्षा की।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 02 जून,2021, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों की बैठक लेते हुए शहरी विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और कोविड-19 महामारी की रोकथाम को लेकर संचालित कार्यो की गहन समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिकाओं से उनकी आवश्यकताओं के संबध में विस्तृत चर्चा की। जिसमें नगर पालिका गोपेश्वर में सिटी बस हेतु 16.8 लाख, पीपलकोटी में कूडा वाहन हेतु 9 लाख तथा बद्रीनाथ में सामग्री वाहन एवं पथ प्रकाश व्यवस्था हेतु 11.75 लाख धनराशि की स्वीकृति दी गई। जिलाधिकारी ने स्वीकृत वाहनों की शीघ्र खरीद करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके अतिरिक्त भी यदि निकायों की कोई आवश्यकता हो तो शीघ्र इसका प्रस्ताव देे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निकाय क्षेत्रों में डोर-टू-डोर कूडा कलेक्शन करते हुए सभी नगर क्षेत्रों को डस्टबिन फ्री करना सुनिश्चित करें। कतिपय निकायों में शौचालयों के निर्माण कार्य पूरा होने के बावजूद भी अभी तक आॅनलाइन न किए जाने पर जिलाधिकारी ने सभी ईओ को निर्देश दिए कि नगर क्षेत्रों में व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक शौचालय के निर्माण कार्य पूरा होने के साथ-साथ उनको आॅनलाइन करना भी सुनिश्चित करें। साथ ही एनएच द्वारा निर्मित शौचालयों का भी शीघ्र हस्तांतरित कराकर शीघ्र उसका संचालन शुरू करने के कहा। जिलाधिकारी ने नगर निकायों में वेस्ट टू वर्डर पार्क का निर्माण कराने, बच्चों के लिए झूले आदि लगाकर पार्को का सौन्दर्यीकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी निकायो में पार्को के सौन्दर्यीकरण एवं बंदर पकडने के लिए आवंटित धनराशि की उपयोगिता एवं अद्यतन प्रगति विवरण उपलब्ध कराने को कहा। वही डेंगू की रोकथाम को लेकर नगर क्षेत्रों में पानी की उचित निकासी, नालियों की सफाई करने तथा मच्छर मारने के लिए कीटनाशक दवाओं का छिडकाव व फागिंग करने के निर्देश दिए।

Related Post