Latest News

गौचर मेले में पहली बार मिस्टर एंड मिस गौचर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


गौचर मेले में पहली बार मिस्टर एंड मिस गौचर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया। तीन राउंड की इस प्रतियोगिता में गौचर की अंकिता ने मिस गौचर तथा पोखरी के अनुराग चैधरी ने मिस्टर गौचर का खिताब जीता।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

चमोली 19 नवम्बर 2019,गौचर मेले में पहली बार मिस्टर एंड मिस गौचर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया। तीन राउंड की इस प्रतियोगिता में गौचर की अंकिता ने मिस गौचर तथा पोखरी के अनुराग चैधरी ने मिस्टर गौचर का खिताब जीता। जिला प्रशासन के प्रयासों से गौचर मेले में आयोजित मिस्टर एडं मिस प्रतियोगिता के युवाओं में फैशन के प्रति काफी क्रेज भी देखने को मिला। मिस्टर एडं मिस गौचर प्रतियोगिता में तीन राउंड रखे गए थे। जिसमें पहला राउंड परिचय तथा दूसरा टैलेंट रांउड रखा गया था, जिसमें प्रतिभागियों को अपनी किसी प्रतिभा को दिखाने का अवसर दिया गया। जबकि तीसरे और अंतिम प्रश्नावली राउंड था जिसमें प्रतिभागियों को निर्णयाक मंडल के जजों द्वारा पूछे गए सवालों के जबाव देने थे। मिस्टर एवं मिस गौचर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सर्जन डा0 राजीव शर्मा, एसडीएम चमोली बुशरा अंसारी तथा बंदना शर्मा ने जज की भूमिका निभाई और प्रतियोगिता के अंत में प्रतिभागियों को मिले कुल नंबरों के अनुसार गौचर की अंकिता को मिस गौचर तथा पोखरी के अनुराग चैधरी को मिस्टर गौचर के खिताब से नवाजा गया। मिस्टर एंड मिस गौचर प्रतियोगिता के विजेताओं को पांच हजार रुपये का चैक एवं ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मा0 पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज, कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट ने विजेता पुरूष एवं महिला को मिस्टर एवं मिस गौचर का खिताब प्रदान किया। इस पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, जिलाधिकारी अल्मोडा नितिन भदौरिया, सीडीओ हंसादत्त पांडे सहित गणमान्य नागरिक एवं भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

Related Post