Latest News

मुख्यमंत्री ने चिदानंद मुनि महाराज के 69वें जन्मोत्सव दिवस पर आयोजित वेबीनार में वर्चुअल प्रतिभाग किया।


मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीजापुर सेफ हाउस से परमार्थ निकेतन द्वारा आयोजित स्वामी चिदानंद मुनि महाराज के 69वें जन्मोत्सव दिवस पर आयोजित वेबीनार में वर्चुअल प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देहरादून 03 जून 2021, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीजापुर सेफ हाउस से परमार्थ निकेतन द्वारा आयोजित स्वामी चिदानंद मुनि महाराज के 69वें जन्मोत्सव दिवस पर आयोजित वेबीनार में वर्चुअल प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने स्वामी चिदानंद मुनि महाराज के जन्मोत्सव पर उन्हें बधाई देते हुए उनके द्वारा विश्व हित में किए जा रहे कार्यों हेतु शुभकामना दी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा कि परमार्थ निकेतन द्वारा सिर्फ़ ऋषिकेश ही नहीं बल्कि देश और विश्व स्तर पर सेवा का कार्य लगातार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने परमार्थ निकेतन द्वारा 70 हज़ार पेड़ों के वृक्षारोपण की पहल के लिए परमार्थ के परमाध्यक्ष चिदानंद मुनि जी का आभार प्रकट करते हुए उनकी सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड काल में परमार्थ निकेतन द्वारा समाज सेवा का अभिनव कार्य किया गया है जिसके लिए परमार्थ निकेतन की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।

Related Post