Latest News

63 दिन बाद एक लाख से कम कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज


तेजी से कोविड-19 संक्रमण के मामले घट रहे हैं। 63 दिन बाद एक लाख से कम कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के बीते 24 घंटों में 86,498 नए मामले सामने आए हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ढलान की ओर है। तेजी से कोविड-19 संक्रमण के मामले घट रहे हैं। 63 दिन बाद एक लाख से कम कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के बीते 24 घंटों में 86,498 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 2123 लोगों की मौत हो गई है। पिछले काफी दिनों से संक्रमित होने वाले लोगों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्‍या काफी ज्‍यादा दर्ज की जा रही है। ऐसे में तेजी से सक्रिय मामलों की संख्‍या घट रही है। देश में अब करीब 13 लाख सक्रिय मामले रह गए हैं।भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान जांच में तेजी लाई गई। सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 18,73,485 सैंपल टेस्ट किए गए। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, अब तक कुल 36,82,07,596 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक कुल 23,61,98,726 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

Related Post