Latest News

दूसरी लहर धीमी पड़ने के साथ ही देवस्थानम बोर्ड ने चार धाम यात्रा को चरणबद्ध तरीके से खोलने के लिए खाका तैयार


देवस्थानम बोर्ड में शासन को सीमित संख्या में यात्रियों को प्रवेश देने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। जिस पर आपदा प्रबंधन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरा होमवर्क करने के बाद सरकार 15 जून के आसपास फैसला ले सकती है।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज़ भारत

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर धीमी पड़ने के साथ ही देवस्थानम बोर्ड ने चार धाम यात्रा को चरणबद्ध तरीके से खोलने के लिए खाका तैयार कर लिया है। देवस्थानम बोर्ड में शासन को सीमित संख्या में यात्रियों को प्रवेश देने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। जिस पर आपदा प्रबंधन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरा होमवर्क करने के बाद सरकार 15 जून के आसपास फैसला ले सकती है। फिलहाल बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री धाम में पूर्ण रूप से सन्नाटा है। मंदिर और उसके आसपास सिर्फ तीर्थ पुरोहित पुजारी ही पूजा-पाठ कर अपना धर्म निभा रहे हैं ।उत्तराखंड में पर्यटन उद्योग ही प्रदेश की प्रमुख अर्थव्यवस्था है। जिसमें चार धाम यात्रा प्रमुख है|यदि 15 जून के आसपास चार धाम यात्रा को शुरू करने के लिए सरकार द्वारा बोर्ड को मंजूरी मिल जाती है तब सबसे पहले चार धाम के आसपास रहने वाले लोगों को दर्शन करने की अनुमति मिल सकती है। इसके बाद राज्य के लोगों को और यदि सब ठीक रहा तब उसके बाद बाहरी राज्य के लोगों को चार धाम दर्शन की अनुमति दी जा सकेगी|

Related Post