Latest News

चमोली जिले में कोरोना रिकवरी दर बढकर 98.06 प्रतिशत।


कोरोना के रोजाना मिलने वाले मामलों में गिरावट लगातार जारी है। नए मामलों में कमी आने के साथ ही अब सक्रिय मरीज घटकर 232 रह गए है जिनका अस्पताल या घर पर उपचार चल रहा है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 13 जून,202, कोरोना के रोजाना मिलने वाले मामलों में गिरावट लगातार जारी है। नए मामलों में कमी आने के साथ ही अब सक्रिय मरीज घटकर 232 रह गए है जिनका अस्पताल या घर पर उपचार चल रहा है। इसी के साथ ही जिले में कोरोना रिकवरी दर बढते हुए 98.06 प्रतिशत पर पहुॅच गई है। पिछले 24 घंटे में 40 कोविड मरीजों के ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए। वही कोरोना के 11 नए मामले दर्ज हुए। जिले में अभी तक कुल 11968 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। जिसमें से 11479 लोग स्वस्थ हो गए है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के मार्गनिर्देशन में जनपद में संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे है। जिले में वैक्सीनेशन कार्यो को सुनियोजित तरीके से संचालित किया जा रहा है। चलने में असमर्थ एवं बुजुर्ग लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए स्वास्थ्य टीम उनके घर पर ही टीका लगा रही है। चिकित्सकों माध्यम से होम आइसोलेशन में रखे मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है। संक्रमण की रोकथाम के लिए घर-घर आइवरमेक्टिन वितरित की गई है। जिले में कोरोना संक्रमण में कमी आने के बावजूद जिला प्रशासन कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराने में जुटा है। जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों को बाजारों में भीडभाड से बचने, शारीरिक दूरी रखने, मास्क पहनने तथा कोविड सर्तकता नियमों का पूरी तरह से पालन करने को कहा है। रविवार को जिले से 653 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। स्वास्थ्य टीमें गांव गांव जाकर भी कोरोना जांच करने में जुटी है। अभी तक स्वास्थ्य टीमों द्वारा 528 गांवों में जाकर 26030 लोगों की सैंपल जांच किए गए। गौचर बैरियर पर अब तक 3340, गैरसैंण बैरियर पर 1739 तथा ग्वालदम बैरियर पर 144 लोगों का रैपिड एंन्टीजन टेस्ट किया गया। कोविड सेंटर में 15 मरीजों भर्ती है। इसके अलावा 217 मरीजों को होम आइसोलेशन में उपचार किया जा रहा है। ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमों द्वारा भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखी जा रही है।

Related Post