Latest News

जिलाधिकारी गढ़वाल ने जनासू गांव में रेलवे परियोजना से जुड़ी ग्रामीणों की समस्या सुनी।


विधान सभा पौड़ी क्षेत्रीय विधायक मुकेश सिंह कोली तथा जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने जनासू गांव में रेलवे परियोजना से जुड़ी ग्रामीणों की समस्या सुनी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 17 जून 2021, विधान सभा पौड़ी क्षेत्रीय विधायक मुकेश सिंह कोली तथा जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने जनासू गांव में रेलवे परियोजना से जुड़ी ग्रामीणों की समस्या सुनी। ग्रामीणों ने भूमि की मुआवजा एवं पेयजल की समस्या से अवगत कराया। भूमि मुआवजा से सम्बंधित मामले मा. न्यायालय में विचाराधीन होने पर ग्रामीणों एवं रेलवे विभाग के सहमति बन नही पाई। जिस पर मा. विधायक श्री कोली ने एक शिष्टमंडल दल उनके साथ मा. मुख्यमंत्री जी से भेंट वार्ता करने हेतु जाने की बात कही। वहीं उन्होंने क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर प्रस्ताव देने को कहा। जबकि उन्होंने कहा कि उनके द्वारा 13 वें नम्बर का रेलवे स्टेशन जनासू में बनाया गया। जिस पर ग्रामीणों ने ताली बजाकर मा. विधायक का अभिनन्दन किया। उन्होंने ग्रामीणों को जनासू में रेलवे के माध्यम से 50 बेड का अस्पताल बनवाने की बात कही। उन्होंने कहा ग्रामीणों की समस्या को लेकर वह सदैव उनके साथ रहेंगे। जिलाधिकारी डॉ जोगदण्डे ने ग्रामीणों की समस्या से रूबरू होते हुए कहा कि मुआवजा आदि का वितरण मानक के अनुरूप ही दिया जा सकता है। ग्रामीणों से वार्ता से पूर्व जिलाधिकारी ने रेलवे के निर्माणधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित रेलवे अधिकारी से कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। ग्रामीणों ने मा0 विधायक को अभिनंदन पत्र तथा जिलाधिकारी को पुश्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पौड़ी श्याम सिंह राणा, श्रीनगर रविन्द्र बिष्ट, जीएम रेलवे ओ पी मालकुड़ी, रेलवे मैनेजर पीवी बूडोगा, ग्राम प्रधान जनासू राजेश्वरी देवी सहित वीरेंद्र लिंगवाल, शांतिलाल लिंगवाल, दीपक रावत अन्य उपस्थित थे।

Related Post