Latest News

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी ने ली सांसद आदर्ष ग्राम योजना की बैठक, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देष।


सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत विकास भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने राज्य के मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत द्वारा चयनित ग्राम स्यूर बांगर में बुनियादी सुविधाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 17 जून, 2021, जिलाधिकारी ने ली सांसद आदर्ष ग्राम योजना की बैठक। अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देष। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत विकास भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने राज्य के मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत द्वारा चयनित ग्राम स्यूर बांगर में बुनियादी सुविधाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित स्यूर बांगर को लेकर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। विकास भवन में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि आदर्श ग्राम में बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के साथ ही इसके समग्र विकास को लेकर कार्ययोजना तैयार की जाएगी। बताया कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत विकास कार्यों में गुणवत्ता में सुधार लाया जाएगा जिससे इस गांव में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो सके। मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत गढ़वाल सांसद द्वारा विकास खंड जखोली के दूरस्थ ग्राम पंचायत स्यूर बांगर का चयन किया गया गया है। बताया कि चयनित सांसद आदर्श ग्राम योजना का मुख्य उद्देश्य कृषि, स्वास्थ्य, साफ-सफाई, आजीविका, पर्यावरण, शिक्षा आदि क्षेत्रों में सशक्त बनाना है। इससे गांवों में निर्धनता में कमी आने के साथ ही रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने संबंधित विभागों को प्रस्तावित कार्ययोजना यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक परियोजना अधिकारी रमेश चंद्र, परियोजना अर्थशास्त्री एम.एस. नेगी, मुख्य कृषि अधिकारी एस.एस.वर्मा, उद्यान अधिकारी योगेंद्र चैधरी, पंचायत राज अधिकारी रणवीर सिंह असवाल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रमेश सिंह नितवाल, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) एल.एस. दानू सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Related Post