Latest News

सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष विभाग की ओर से आॅफिसर क्लब गोपेश्वर में योगाभ्यास का आयोजन


सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष विभाग की ओर से आॅफिसर क्लब गोपेश्वर में योगाभ्यास का आयोजन कराया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 21 जून,2021, सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष विभाग की ओर से आॅफिसर क्लब गोपेश्वर में योगाभ्यास का आयोजन कराया गया। देहरादून से मा0 मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत व आयुष मंत्री हरक सिंह रावत की उपस्थिति में वर्चुअल माध्यम से हो रहे योग कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के साथ ही जिले में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में तमाम जिला स्तरीय अधिकारियों ने योगाभ्यास किया। इस दौरान योग प्रशिक्षकों द्वारा व्यायाम, आसन, प्राणायाम, ध्यान, संकल्प एवं शांति पाठ सहित विभिन्न आसन एवं प्रणायाम की जानकारी के साथ योगाभ्यास कराया गया। जिलाधिकारी ने अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कहा कि बदलती जीवनशैली में योग निश्चित रूप से बहुत लाभदायक है, जो दिमाग एवं शरीर को स्वस्थ एवं चुस्त-दुरूस्त बनाए रखता है। उन्होंने कहा कि सभी को अपनी दिनचर्या में योग को नियमित रूप से शामिल करना चाहिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, सीडीओ हंसादत्त पांडे, सीएमओ केके अग्रवाल, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 एसके रतूडी, डीएसटीओ आनंद सिंह जंगपांगी, डीआईओ एस मधू एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Post