Latest News

जनपद चमोली में 98.96 प्रतिशत लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ्य हो गए है।


जनपद चमोली जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। एक तरफ जहां संक्रमित मामलों की संख्या इकाई के अंक तक सिमट गई है वही 98.96 प्रतिशत लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ्य हो गए है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

जनपद चमोली जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। एक तरफ जहां संक्रमित मामलों की संख्या इकाई के अंक तक सिमट गई है वही 98.96 प्रतिशत लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ्य हो गए है। पिछले 24 घंटों में 9 व्यक्ति में ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि 8 कोविड मरीज ठीक होने के बाद सक्रिय मामले भी घट कर 124 रह गए है। जिले में कुल 12020 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। जिसमें से 11636 लोग स्वस्थ हो गए है। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन कोविड को लेकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में जुटा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के दिशा निर्देशन में जनपद में संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे है। कोरोना महामारी से सुरक्षा के दृष्टिगत वैक्सीनेशन कार्यो पर विशेष फोकस किया जा रहा है। जिले में 18 प्लस में 35274 युवाओं को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। 45 प्लस आयवर्ग में 97.3 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है। जबकि हेल्थ एवं फ्रंट लाइन वर्कर का वैक्सीनेशन कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। वही चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रा से जुड़े लोगों तथा दिब्यांगजनों का भी विशेष अभियान के तहत वैक्सीनेशन किया जा रहा है। स्वास्थ्य टीमें दूरस्थ गांवों में बुजुर्ग एवं चलने-फिरने में असमर्थ लोगों को उनके घर पर ही टीका लगा रही है। होम आइसोलेशन में रखे मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी नागरिको से भीडभाड से बचने, शारीरिक दूरी रखने, मास्क पहनने तथा गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने को कहा है। आगाह किया कि संक्रमण कम जरूर हुआ है लेकिन कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नही हुआ है।

Related Post