Latest News

उत्तरकाशी पुलिस व महिला सशक्तिकरण बाल विकास विभाग की संयुक्त टीम द्वारा किशनपुर में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' पर जनजागरुकता शिविर


उत्तरकाशी पुलिस व महिला सशक्तिकरण बाल विकास विभाग की संयुक्त टीम द्वारा किशनपुर में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' पर जनजागरुकता शिविर आयोजित कर ग्रामीण महिला एवं बालिकाओं को जागरुक किया गया|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तरकाशी पुलिस व महिला सशक्तिकरण बाल विकास विभाग की संयुक्त टीम द्वारा किशनपुर में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' पर जनजागरुकता शिविर आयोजित कर ग्रामीण महिला एवं बालिकाओं को जागरुक किया गया| मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस एवं महिला सशक्तिकरण बाल विकास विभाग उत्तरकाशी की संयुक्त टीम द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी क्षेत्रान्तर्गत किशनपुर गांव में कोविड़19 नियमों का अक्षरक्षः पालन करते हुये महिला एवं बाल सुरक्षा के तहत ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ पर जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीण बालिकाओं एवं महिलाओं के कानूनी अधिकारों एवं महिला व बाल विकास हेतु सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के संबंध में जागरूक किया गया। उप निरीक्षक गीता, प्रभारी महिला काउंसलिंग सैल उत्तरकाशी द्वारा उपस्थित महिला एवं बालिकाओं को महिला अपराधों,महिलाओं के कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी के साथ आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 एवं साइबर हेल्पलाइन नंबर 155260 के बारे में ग्रामीणों को व्यापक जानकारी दी गई। इस दौरान निरीक्षक यातायात उत्तरकाशी, राजेन्द्र नाथ द्वारा ग्रामीणों को पुलिस की कार्यप्रणाली एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ की जानकारी तथा माता-पिता द्वारा बालिकाओं को समान अवसर दिए जाने हेतु बताया गया। महिला सशक्तिकरण बाल विकास विभाग द्वारा ग्रामीणों को बालिकाओं हेतु प्रचलित सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया एवं वर्तमान में प्रचलित वात्सल्य योजना के बारे में जानकारी दी गई। ग्राम प्रधान किशनपुर एवं स्थानीय जनता द्वारा पुलिस एवं बाल विकास विभाग का आभार व्यक्त किया गया। उक्त कार्यक्रम में निरीक्षक यातायात उत्तरकाशी राजेन्द्र नाथ, उप निरीक्षक गीता प्रभारी महिला काउंसलिंग सैल उत्तरकाशी, माया एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल, बबीता बुटोला महिला काउंसलिंग सैल, जिला समन्वयक अधिकारी, मनीषा रावत महिला कल्याण अधिकारी, सुपरवाईजर बाल विकास विभाग, आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Post