Latest News

पौड़ी में आईआरएस अधिकारियों ने वर्चुअल के माध्यम से एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण लिया।


वर्तमान में मानसून अवधि के दृष्टिगत शासन स्तर से इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम में जनपद पौड़ी से जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा निर्देशन पर संबंधित सभी आईआरएस अधिकारियों ने वर्चुअल के माध्यम से एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण लिया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 24 जून 2021, वर्तमान में मानसून अवधि के दृष्टिगत शासन स्तर से इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम में जनपद पौड़ी से जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा निर्देशन पर संबंधित सभी आईआरएस अधिकारियों ने वर्चुअल के माध्यम से एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण लिया। आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ नवीन भट्ट ने द्वारा घटना स्थल पर को आर्डिनेशन के लिए आईआरएस टीम द्वारा आपदा प्रबंधन को लेकर किए जाने वाले कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि आपदा के समय रिस्पांसिबल ऑफिसर और इंसिडेंट कमांडर की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कहा कि आपदा के समय ऑटो मोड पर कार्य करना है। उन्होंने कहा कि सूचना और मीडिया ऑफिसर का कार्य संबंधित ऑफिसर से समन्वय कर घटना के बारे में सूचना एकत्रित करना है। कहा की सूचना विवरण का एक प्रारूप पहले ही तैयार कर डीएम से अनुमोदित करा ले। वहीं लाइजनिंग ऑफिसर का कार्य बाहर से आने वाली एजेंसियों के साथ समन्वय कर डीएम को ब्रीफ करना तथा तदनुसार कार्य करना है। उन्होंने ऑपरेशन सेक्शन के अंतर्गत स्टेजिंग एरिया, रिस्पॉन्स ब्रांच, साइट चीफ, ट्रांसपोर्ट ब्रांच आदि के तहत किए जाने वाले कार्यों का डॉक्यूमेंटेशन करने को कहा। उन्होंने सेफ्टी ऑफिसर, एयर ऑपरेशन आदि द्वारा किए जाने वाले कार्यो की भी विस्तार से जानकारी दी। प्लानिंग सेक्शन के तहत सिचुएशन यूनिटए रिसोर्स यूनिट, डिमोब्लाइजेशएन यूनिट का इंसीडेंट एक्शन प्लान बनाने तथा डॉक्यूमेंटेशन करने को कहा। जबकि लॉजिस्टिक सेक्शन के तहत सर्विस ब्रांच, सपोर्ट ब्रांच और फाइनेंस ब्रांच के बारे में भी जानकारी दी गई तथा संपर्क/समन्वय कर प्लान बनाने को कहा। कहा कि सभी यूनिट अधिकारी अपनी अपनी डायरी में जानकारियां नोट कर, फॉर्मेट बनाकर डीएम को दिखा लें। उन्होंने फाइनेंस ब्रांच के तहत टाइम यूनिट, कंपनसेशन/क्लेम यूनिट, कॉस्ट यूनिट के बारे में भी प्रशिक्षण दिया।

Related Post