Latest News

स्मार्टफोन से हो जाएगी कोरोना की सस्ती और तेज जांच


यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं ने स्मार्टफोन की स्क्रीन से लिए सैंपल का विश्लेषण कर यह दावा किया है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अब स्मार्टफोन की स्क्रीन से कोरोना संक्रमण का सटीक और जल्द पता लगाया जा सकता है। यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं ने स्मार्टफोन की स्क्रीन से लिए सैंपल का विश्लेषण कर यह दावा किया है। शोधकर्ताओं ने पाया कि नाक के स्वाब वाली पीसीआरजांच में संक्रमित पाए गए लोग स्मार्टफोन स्क्रीन से लिए गए स्वाब की जांच में भी संक्रमित मिले। नई पद्धति के बारे में मंगलवारको जर्नल ई - लाइफ में बताया गया है। इस पद्धति ने 81 से 100 फीसदी सटीकता केसाथ संक्रमित लोगों के स्मार्टफोन पर वायरस की मौजूदगी का पता लगाया,जो एक सटीक जांच साबित हो सकती है।

Related Post