Latest News

जिलाधिकारी गढ़वाल ने पौड़ी में संबंधित अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना की समीक्षा बैठक ली।


जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज विकास भवन सभागार पौड़ी में संबंधित अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना की समीक्षा बैठक ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी /दिनांक 28 जून 2021, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज विकास भवन सभागार पौड़ी में संबंधित अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना की समीक्षा बैठक ली। जिसमें जनपद के समस्त तहसील एवं विकास खण्ड के संबंधित अधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक में प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में गठित समिति से जुड़े सम्बन्धित अधिकारी तीन माह तक हर 15 तारीख को बैठक में शामिल होंगे, तथा हर वर्ष दो बैठक जनवरी व जुलाई माह की जाएगी। उन्होंने समस्त तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि 21 वर्ष से कम आयुवर्ग वाले बच्चो की माता- पिता या दोनों की मृत्यु कोविड या अन्य बीमारी के कारणों से हुई है तो उसकी सूची जल्द तैयार कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही बाल स्वराज पोर्टल में बच्चों की जानकारी भी दर्ज कराने को कहा। साथ ही उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन बच्चों के लिए सुविधा को यथावत बनाये रखने हेतु गंभीरता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होने जारी अधिसूचना का गम्भीरता अध्ययन करते हुए, दिये गये दिशा निर्देश के अनुसार कार्यवाही अमल में लाने को कहा। जिला स्तर पर जिलाधिकारी के अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति गठित करें जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं मुख्य कोषाधिकारी (जिलाधिकारी द्वारा नामित) सदस्य होगें। जबकि तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति बनाने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने छोटी-छोटी समिति की भी गठन करने को कहा जिसमें एनजीओ के सदस्य भी शामिल हो ताकि हर स्तर से सही सूचना उपलब्ध हो सकें। मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत 1 मार्च 2020 से 31 मार्च 2022 तक कोविड अथवा अन्य बीमारी से माता या पिता, अथवा माता पिता की मृत्यु होने से ऐसे बच्चे जिनकी उम्र 21 वर्ष से कम हो उन्हे उक्त योजना में लाभान्वित किया जाना है।

Related Post