Latest News

चमोली में प्रो0 पी.सी. महालोनिबिस द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान को याद कर उनके चित्र पर माल्यापर्ण किया


सांख्यिकी दिवस पर आर्थिक योजना एवं सांख्यिकीय विकास के क्षेत्र में प्रो0 पी.सी. महालोनिबिस द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान को याद कर उनके चित्र पर माल्यापर्ण किया गया। विदित है कि प्रतिवर्ष 29 जून को प्रो0 पीसी महालोनिबिस का जन्मदिन सांख्यिकी दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 29 जून,2021, सांख्यिकी दिवस पर आर्थिक योजना एवं सांख्यिकीय विकास के क्षेत्र में प्रो0 पी.सी. महालोनिबिस द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान को याद कर उनके चित्र पर माल्यापर्ण किया गया। विदित है कि प्रतिवर्ष 29 जून को प्रो0 पीसी महालोनिबिस का जन्मदिन सांख्यिकी दिवस के तौर पर मनाया जाता है। कोविड के दृष्टिगत इस वर्ष सांख्यिकी दिवस पर आॅनलाइन गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें खाद्य सुरक्षा प्राप्त करने, भूख को समाप्त करने और पोषण में सुधार करते हुए सतत् कृषि को बढावा देने संबधी विषयों पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। आॅनलाइन गोष्ठी में विशेषज्ञों ने सामाजिक आर्थिक नियोजन और नीति निर्माण एवं प्रसिद्व संख्याविद पीसी महालोनिबिस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सांख्यिकीय क्षेत्र में उनके विशेष योगदान को याद किया। महालोनिबिस का सबसे बडा योगदान उनके द्वारा शुरू किया गया सैंपल सर्वे की संकल्पना है। इसके आधार पर ही आज के युग में बडी-बडी नीतिया एवं योजनाऐं बनाई जाती है। आॅनलाइन गोष्ठी में जिला अर्थ एव संख्या अधिकारी आनंद सिंह जंगपांगी सहित सांख्यिकीय कार्यालय के तमाम अधिकारी जुड़े थे।

Related Post