Latest News

जनपद चमोली में पिछले चैबीस घंटो में कोरोना संक्रमण के 7 नए मामले सामने आए, जबकि सक्रिय मामले घटकर 106 रह गए।


पिछले चैबीस घंटो में कोरोना संक्रमण के 7 नए मामले सामने आए, जबकि सक्रिय मामले घटकर 106 रह गए। जिले में अभी तक कुल 12066 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। जिसमें से 11697 लोग स्वस्थ हो गए है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

जनपद चमोली में कोरोना संक्रमण की स्थिति में काफी सुधार हो गया है। कोरोना को हराकर अब तक 99.12 प्रतिशत लोग ठीक हो गए है। पिछले चैबीस घंटो में कोरोना संक्रमण के 7 नए मामले सामने आए, जबकि सक्रिय मामले घटकर 106 रह गए। जिले में अभी तक कुल 12066 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। जिसमें से 11697 लोग स्वस्थ हो गए है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टेस्टिंग भी लगातार जारी है। गुरूवार को जिले से 786 सैंपल लिए गए। कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सभी जरूरी कदम उठा रहे है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत भी जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। जिले में सभी केन्द्रों पर वैक्सीनेशन सुचारू ढंग से चल रहा है। जरूरत के अनुसार विशेष टीकाकरण शिविर भी आयोजित किए जा रहे है। जिले में 45 प्लस में 99.1 प्रतिशत तथा 18 प्लस आयुवर्ग में 37.7 प्रतिशत युवाओं का वैक्सीनेशन कर लिया गया है। होम आइसोलेशन में रखे मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी नागरिकों को कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाते हुए भीडभाड से बचने, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने, मास्क पहनने और कोविड सर्तकता नियमों का पूरी तरह से पालन करने की अपील की है। कोविड के लक्षण छुपाए नही बल्कि लक्षण दिखने पर तुरंत सैंपलिंग करवाने के साथ ही उपचार शुरू करें। सभी नागरिक अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगाए। स्वास्थ्य टीमें गांव-गांव जाकर भी कोरोना जांच करने में जुटी है। अभी तक स्वास्थ्य टीमों द्वारा 614 गांवों में जाकर 28211 लोगों की सैंपल जांच किए गए। गौचर बैरियर पर अब तक 4686, गैरसैंण बैरियर पर 3092 तथा ग्वालदम बैरियर पर 145 लोगों का रैपिड एंन्टीजन टेस्ट किया गया। कोविड अस्पताल में अब 2 मरीज भर्ती है। जबकि 104 मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है।

Related Post