Latest News

देहरादून के गुनियाला गांव में शहीदों की स्मृति में ‘‘पंचम धाम’’ (सैन्य धाम) का निर्माण किया जा रहा है


उत्तराखंड राज्य में जनपद देहरादून के गुनियाला गांव में शहीदों की स्मृति में ‘‘पंचम धाम’’ (सैन्य धाम) का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें राज्य के समस्त शहीदों के नाम शिलापट्ट पर अंकित किए जाने हैं।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 01 जुलाई,2021, उत्तराखंड राज्य में जनपद देहरादून के गुनियाला गांव में शहीदों की स्मृति में ‘‘पंचम धाम’’ (सैन्य धाम) का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें राज्य के समस्त शहीदों के नाम शिलापट्ट पर अंकित किए जाने हैं। यह जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले0 कर्नल बीएस रावत ने बताया कि प्रथम एवं द्वितीय विश्व युद्व में शहीद सैनिकों के नाम जिला सैनिक कार्यालय में उपलब्ध नही है। उन्होंने चमोली जनपद के सर्वसाधारण से अपील की है कि यदि उनके पूर्वज या सगे-संबधी जो भी सैनिक प्रथम व द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद हुए हैं, तो उनका नाम उपयुक्त प्रमाण पत्र के साथ जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय, चमोली मंे सम्पर्क करें। ताकि जनपद के सभी शहीदों के नाम सैन्य धाम की शिलापट्ट पर अंकित किया जा सके।

Related Post