Latest News

शिव डेल स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया


शिव डेल पब्लिक स्कूल जगजीतपुर कनखल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

हरिद्वार 24 नवंबर। शिव डेल पब्लिक स्कूल जगजीतपुर कनखल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत मनाए गए इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने कौमी एकता से संबंधित गीत, नृत्य और नाटिका प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज, मातृ सदन के संस्थापक स्वामी शिवानंद सरस्वती ,शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी तथा स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती किरण शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज ने कहा कि आज विश्व का पर्यावरण तेजी के साथ प्रदूषित हो रहा है और ग्लोबल वार्मिंग के कारण कई बीमारियां उत्पन्न हो रही है तथा कई जीव जंतुओं और वनस्पतियों के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि हम सबको नदियों को स्वच्छ बनाना चाहिए। अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और जंगलों को कटने से बचाना चाहिए । उन्होंने कहा कि जब स्वच्छ, जल स्वच्छ वायु होगी ,तभी हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। उन्होंने कहा कि जिस तेजी के साथ मानव का प्रकृति में दखल हो रहा है ,उससे ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं और हमारा पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वह हरी-भरी पृथ्वी ,स्वच्छ पृथ्वी का अभियान चलाएं और वातावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए जन जागरण करें। इस अवसर पर मातृ सदन के प्रमुख स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि शिक्षक और छात्र छात्राओं को पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए जन जागरण अभियान चलाना चाहिए और लोगों को प्रदूषण फैलने के कारणों की जानकारी देनी चाहिए ताकि पृथ्वी का अस्तित्व बच सके। उन्होंने कहा कि मानव के प्रकृति में जबरन हस्तक्षेप के चलते पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। हमने गंगा को भी प्रदूषित कर दिया है। हम सबका दायित्व है कि हम गंगा समेत सभी नदियों को प्रदूषित होने से बचाएं । शिव डेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी महाराज कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए युवा वर्ग को आगे आना चाहिए और हम अपने जन्मदिन में पौधारोपण करें और उसकी रक्षा करें। अपने पूर्वजों की स्मृति में पौधे लगाएं । उन्होंने कहा कि संत समाज को पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए आगे आना चाहिए और हरिद्वार में 2021 में होने वाला कुंभ मेला हरित कुंभ मेले के रूप में मनाया जाना चाहिए और पूरे कुंभ क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण किया जाना चाहिए । शिव डेल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती किरण शर्मा ने कहा कि शिक्षक बच्चों को एक शिल्पकार की तरह ढालते हैं और उसे एक सभ्य नागरिक बनाकर समाज की सेवा करते हैं । उन्होंने कहा कि माता पिता बच्चों के पहले शिक्षक होते हैं। इसलिए माता-पिता को अपने दायित्वों का पालन पूरी तरह करना चाहिए । इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार चौधरी ,स्वामी केशवानंद शास्त्री महाराज ,स्कूल की प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य अवधेश भार्गव, अरविंद बंसल और अनिल शर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। स्कूल के छात्र छात्राओं ने पर्यावरण बचाओ, सोशल मीडिया के दुरुपयोग ,जल संरक्षण, कौमी एकता, राष्ट्रवाद से संबंधित कई नृत्य ,नाटिका और भाषण प्रस्तुत किए । वार्षिक समारोह में बड़ी तादाद में शिक्षकों स्कूली छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों ने भाग लिया। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

Related Post