Latest News

चमोली जिला स्तरीय पुनर्निरीक्षण समिति की बैठक


मुख्य विकास अधिकारी वरूण चैधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनर्निरीक्षण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 5 जुलाई,2021, मुख्य विकास अधिकारी वरूण चैधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनर्निरीक्षण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। जिसमें वित्तीय वर्ष के 31 मार्च तिमाही तक विभिन्न बैंक ऋण योजनाओं, सीडी रेश्यों की समीक्षा की गई और लंबित ऋण आवेदनों के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैकर्स को निर्देश दिए कि जिले में सभी किसानों को क्रेडिट कार्ड से आच्छादित किया जाए और केसीसी बनाने के लिए बैकर्स को जो लक्ष्य दिया गया है उसे हर हाल में पूरा करें। ताकि केसीसी से किसान अपनी खेती के लिए बीज, खाद, उपकरण एवं अन्य जरूरतों को पूरा करने में उपयोग कर सके। प्राथमिक सेक्टर में बैकर्स को फसली व सावधि ऋण आवंटन बढाने के भी निर्देश दिए गए। स्वयं सहायता समूहों को ऋण स्वीकृत करने के बावजूद भी ऋण आवंटन न होने की समस्या पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि एक माह के भीतर भी यदि ऋण लेने वाला समूह नही आता है तो तत्काल विभाग से संपर्क करें। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं में कुछ लाभार्थियों के नाॅन सीबीएस खाते होने के कारण पेंशन भुगतान में आ रही समस्या को दूर करने के लिए ऐसे सभी खातों को सीबीएस में परिवर्तित कराने के निर्देश दिए गए। वही पोखरी में केवल एक एटीएम होने के कारण लोगों की समस्या को देखते हुए बैकर्स को इस दिशा में जल्द कार्रवाई करने को कहा गया। डीएलआरसी की महत्वपूर्ण बैठक में इंडियन बैंक, इंडस्ट्रीयल बैंक तथा बैक आॅफ बाडोदा से कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित न रहने पर संबधित बैंको का स्पष्टीकरण तलब किया गया।

Related Post