Latest News

एसडीआरएफ द्वारा पुलिस कर्मियों,फायर बड़कोट, यात्रामार्ग पर नियुक्त जवानों व स्थानीय युवाओं को दिया आपदा प्रशिक्षण


मानसून सीजन से पूर्व दैवीय आपदाओं से निपटने हेतु आज 06.07.2021 को एसडीआरएफ बड़कोट द्वारा थाना बडकोट पुलिस कर्मियों,फायर बड़कोट, यात्रामार्ग पर नियुक्त पुलिस बल, होमगार्ड, पीआरडी व स्थानीय युवाओं को आपदा प्रशिक्षण दिया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

मानसून सीजन से पूर्व दैवीय आपदाओं से निपटने हेतु आज 06.07.2021 को एसडीआरएफ बड़कोट द्वारा थाना बडकोट पुलिस कर्मियों,फायर बड़कोट, यात्रामार्ग पर नियुक्त पुलिस बल, होमगार्ड, पीआरडी व स्थानीय युवाओं को आपदा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में एसडीआरएफ की टीम द्वारा सभी को प्राकृतिक/दैवीय आपदाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारियां देते हुये आपदाओं से निपटने हेतु फर्स्ट एड,रॉक क्लामिंग, रैपलिंग व अन्य कवायदों का प्रशिक्षण दिया गया साथ ही आपदा उपकरणों की जानकारी तथा उनके प्रयोग/उपयोग के बारे में जानकारियां दी गयी। उक्त प्रशिक्षण शिविर के दौरान अनुज, सीओ बड़कोट, प्रभारी निरीक्षक बड़कोट अजय सिंह, निरीक्षक एसडीआरएफ जग्दम्बा प्रसाद बिजल्बाण व अन्य मौजूद रहे।

Related Post