Latest News

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया


जनपद के समस्त न्यायालयों (मुख्यालय पौडी, कोटद्वार श्रीनगर तथा लैन्सडौन) में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 10 जुलाई, 2021, जनपद के समस्त न्यायालयों (मुख्यालय पौडी, कोटद्वार श्रीनगर तथा लैन्सडौन) में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त न्यायालयों में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 78 वादों का निस्तारण किया गया। सिविल जज(सी.डि.)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के निस्तारण के लिये जनपद पौड़ी गढ़वाल में कुल 09 राष्ट्रीय लोक अदालत पीठ गठित की गयी थी। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 393 वाद सन्दर्भित किये गये मुख्यालय पौड़ी हेतु गठित ई-लोक अदालत पीठ सं० 01 द्वारा 10 वाद, लोक अदालत पीठ सं० 02 द्वारा 04 वाद, लोक अदालत पीठ सं० 03 द्वारा 15 वादों का निस्तारण किया गया। जबकि बाह्य न्यायालय कोटद्वार हेतु गठित लोक अदालत पीठ सं० 1 द्वारा 17 वाद, लोक अदालत पीठ सं० 2 द्वारा 12 वाद, लोक अदालत पीठ सं० 3 द्वारा 01 वाद लोक अदालत पीठ सं0 4 द्वारा 06 वाद एवं बाह्य न्यायालय श्रीनगर हेतु गठित लोक अदालत पीठ द्वारा 06 वाद तथा बाह्य न्यायालय लैन्सडाउन हेतु गठित लोक अदालत पीठ द्वारा 07 वादों का निस्तारण किया गया है। जनपद के समस्त न्यायालयों में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 78 वादों का निस्तारण किया गया।

Related Post