Latest News

जिला अस्पताल गोपेश्वर तमाम सुविधाओं से अपडेट


जिलाधिकारी की पहल पर अस्पताल में एबीजी मशीन (आर्टिरीअल ब्लड गैस एनालाइसिस) की सुविधा भी उपलब्ध हो गई है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 14 जुलाई,2021, जिला अस्पताल गोपेश्वर तमाम सुविधाओं से अपडेट हो रहा है। इसी कडी में जिलाधिकारी की पहल पर अस्पताल में एबीजी मशीन (आर्टिरीअल ब्लड गैस एनालाइसिस) की सुविधा भी उपलब्ध हो गई है। एबीजी मशीन आने से ब्लड में कार्बन डायआॅक्साइड, आॅक्सीजन, बाइकार्बोनेट आयन, पीएच लेवल की सटीक जांच हो सकेगी। इसके अलावा रक्त का मिनरल टेस्ट भी हो सकेगा। पहाडी जिलों में पहले यह सुविधा केवल श्रीनगर बेस अस्पताल में ही उपलब्ध थी। अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को बढाने में अहम योगदान करने पर अस्पताल प्रशासन ने जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया का आभार व्यक्त किया। जिला प्रशासन ने अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड की क्षमता को बढाने की कवायत भी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी ने बुधवार को चिकित्सा अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुए अस्पताल परिसर में आइसोलेशन वार्ड के लिए जगह का चयन भी किया। नए आइसोलेशन वार्ड बनने से मौजूदा स्वास्थ्य सुविधाओं में बृद्वि होगी। कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना को लेकर बच्चों के स्वास्थ्य और उनके इलाज की व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर के प्रथम तल में बच्चों के लिए तैयार किए गए एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण भी किया। अस्पताल में स्पेशल न्यूबाॅर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू), रेडिएंट वार्मर, आॅक्सीजन सप्लाई की सुविधा बहाल की गई है। जिला अस्पताल के एसएनसीयू में 10 बेड तैयार किए गए है। इसके अलावा आईसीयू के 6 बेड उपलब्ध है। जिसमें सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल को बेड, बेटिलेटर एवं अन्य चिकित्सा उपकरण जो भी जरूरत है उसका पूरा करने का भरसक प्रयास किया जाएगा।

Related Post