Latest News

वन विभाग उत्तराखंड, नगर निगम देहरादून द्वारा वन महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया


नगर कार्यवाह जगन्नाथ नगर डॉ जे एम एस राणा ने संगठन मंत्र बोलकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

दिनांक 21 जुलाई 2021 को पर्यावरण संरक्षण गतिविधि, उत्तराखण्ड, वन विभाग उत्तराखंड, नगर निगम देहरादून, गुरु कृपा पेट्रोल पंप के संयुक्त तत्वाधान में देहरादून महानगर के राजविहार गली नंबर २ स्थित कॉलोनी में कैंट क्षेत्र के विधायक माननीय हरवंश कपूर , महापौर सुनील उनियाल गामा तथा पर्यावरण गतिविधि उत्तराखंड के प्रांत संयोजक डॉ आर बी एस रावत, पार्षद (वॉर्ड 37) अंकित अग्रवाल की गरिमामय उपस्थित में नवीन सोकपिट एवम् सड़क उच्चीकरण का उद्घाटन तथा वन महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक और पर्यावरण गतिविधि उत्तराखंड प्रांत के प्रचार कार्य विभाग प्रमुख डॉ दीवान सिंह रावत ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। वार्ड नंबर 37 के पार्षद अंकित अग्रवाल, नगर व्यवस्था प्रमुख जगन्नाथ नगर संदीप संगल जी, सुभारती मेडिकल कॉलेज के सी ई ओ डॉक्टर ए के मोंगिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। नगर कार्यवाह जगन्नाथ नगर डॉ जे एम एस राणा ने संगठन मंत्र बोलकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अंकित अग्रवाल पार्षद ने कहा कि क्षेत्र की सभी समस्याओं के समाधान हेतु पूरा प्रयास किया जा रहा है तथा पर्यावरण बचाने को संकल्पित हूं। सोकपिटों के निर्माण से जल भराव की समस्या नहीं होगी तथा भूजल रिचार्ज तथा जल संरक्षण भी होगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि विधायक हर बंस कपूर , महापौर देहरादून सुनील उनियाल गामा द्वारा गली में बनाए गए सोक पिटों तथा नवीन उच्चीकृत सड़क का उद्घाटन किया गया था विभिन्न प्रकार के पौधे नीम, आंवला, गिलोय आदि का रोपण किया गया। पर्यावरण गतिविधि उत्तराखंड के प्रांत संयोजक डॉ आर बी एस रावत ने अपने संबोधन में बताया कि पर्यावरण गतिविधि द्वारा महानगर सहित पूरे प्रांत में हरेला, वन महोत्सव के द्वारा पौधा रोपण किया जा रहा है। जल संरक्षण कार्य को भी प्रमुखता से किया जा रहा है। प्रकृति वंदन कार्यक्रम के द्वारा सभी को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ा गया है।

Related Post