Latest News

चमोली प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यो के लिए अवमुक्त धनराशि का शत प्रतिशत व्यय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


मंत्री पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, जलागम प्रबंन्धन एवं संस्कृति, बाढ नियंत्रण/जनपद के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए विकास कार्यो के लिए अवमुक्त धनराशि का शत प्रतिशत व्यय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 21 जुलाई,2021, मंत्री पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, जलागम प्रबंन्धन एवं संस्कृति, बाढ नियंत्रण/जनपद के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए विकास कार्यो के लिए अवमुक्त धनराशि का शत प्रतिशत व्यय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कोविड की तीसरी लहर के दृष्टिगत प्रभारी मंत्री ने सभी तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड के नए डेल्टा वेरिएंट की जानकारी सभी सीएमओ को नियमित रूप से मिले इसके लिए भारत सरकार से बेबसाइट तैयार करने का अनुरोध किया जाएगा। ताकि इसके संक्रमण और प्रसार पर नजर रखी जा सके। प्रभारी मंत्री ने सभी विभागों को सरकार के विकास कार्यो में तेजी लाने तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा रखी समस्याओं का त्वरित निस्तार करने के निर्देश दिए। कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो। प्रभारी मंत्री ने लोक निर्माण विभाग को हिदायत दी की सड़क निर्माण कार्यो को तेजी से पूरा करें। वन विभाग में सड़कों के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। इसके अतिरिक्त निर्मित सड़कों पर नालियों की सफाई की जाए ताकि पानी रूकने से सड़के क्षतिग्रस्त न हो। यात्रियों की सुविधा के लिए सड़क किनारे साइनेज के माध्यम से प्रमुख स्टेशनों, पेट्रोल पम्प की दूरी एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदर्शित की जाए। जल निगम को पेयजल योजनाओं के निर्माण में पीपीआर पाईप का इस्तेमाल करने पर जोर दिया। बताया इस पाइप के इस्तेमाल से पानी की लिकेज की समस्या दूर होगी साथ ही यह लंबे समय तक टिकाऊ भी है। प्रभारी मंत्री ने होम स्टे संचालन हेतु प्राप्त प्रस्तावों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश पर्यटन विभाग को दिए। साथ ही भविष्य में सरकारी भवनों का पहाडी शैली में निर्मित कराने पर जोर दिया। आपदा राहत एवं बचाव कार्यो की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि दैवीय आपदा से जो भी परिवार प्रभावित होते है उनको समय से राहत एवं अहैतुक सहायता राशि का वितरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जिन परिवारों को खतरा है उनको समय से सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित करें।

Related Post