Latest News

नई टिहरी जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए निदेशित किया


जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कलक्ट्रेट सभागार में मासिक स्टॉफ बैठक ली। बैठक में आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पाया कि गत वर्ष के मुकाबले चालू वर्ष में ओवर रेट और पकड़े गए वाहनों की संख्या शून्य है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

नई टिहरी/22 जुलाई 2021: जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कलक्ट्रेट सभागार में मासिक स्टॉफ बैठक ली। बैठक में आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पाया कि गत वर्ष के मुकाबले चालू वर्ष में ओवर रेट और पकड़े गए वाहनों की संख्या शून्य है। जिसपर उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि यह स्थिति ठीक नहीं है। स्पष्ट किया कि आगामी बैठक में आंकड़ो में प्रवत्ति लायी जाए। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी व खाद्य अभिहित अधिकारी द्वारा बैठक में केवल चालू वर्ष के आंकड़े प्रस्तुत किये जाने पर जिलाधिकारी ने चेताया कि आगामी बैठक में गत व चालू वर्ष के तुलनात्मक आंकड़े प्रस्तुत करें ताकि गत वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष की प्रगति स्पष्ट हो सके। बता दें की विगत बैठक में भी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को गत वर्ष व चालू वर्ष के तुलनात्मक आंकड़े प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। नई टिहरी शहर में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को 15 दिन के भीतर कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हैं। निर्वाचन विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल ने बताया कि बताया गया कि शासन के निर्देशों के क्रम में ऐसे मध्य स्थल जहां वोटर्स की संख्या 1000 से अधिक है में सहायक मध्य स्थल का चयन किया जाना है। उन्होंने बताया कि जनपद में ऐसे मतदेय स्थलों की संख्या 41 है। जिसपर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित उप जिलाधिकारियों को सहायक मतदेय स्थलों का चयन करते हुए प्राथमिकता के आधार पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। आपदा की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों के स्पष्ट निर्देश दिए कि उनके क्षेत्र अंतर्गत किसी भी प्रकार की जान-माल की क्षति से संबंधित रिपोर्ट 24 से 48 घंटे के भीतर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें वही गांव के क्षतिग्रस्त रास्तों /पैदल मार्गों के आगणन बीडीओ के माध्यम से तैयार करवाने के निर्देश दिए है। पूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्य सुरक्षा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं के राशन कार्ड धारकों के संबंध में कराए गए भौतिक सत्यापन में जो भी राशन कार्ड अपात्र पाए गए हैं। उनके निरस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। राजस्व वसूली की धीमी प्रगति को लेकर राजस्व विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा बताया गया कि कोरोना के कारण रकजसव वसूली के कार्यों में प्रगति धीमी रही है। जिसमें आगे से सुधार का निरंतर प्रयास किये जाने के निर्देश दिए है।

Related Post