Latest News

हरिद्वार में निवास करने वाले गुजराती समुदाय ने बच्चों को एक नई दिशा देने के उदेश्य


रिपोर्ट  - 

हरिद्वार /२६ जुलाई : पिछले २ साल से कोरोना के चलते समूचा विश्व थम सा गया है। इस से सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित हुए है। बच्चों को एक नई दिशा देने के उदेश्य से एक नई पहल की है हरिद्वार में निवास करने वाले गुजराती समुदाय ने। हरिद्वार गुज्जु परिवार नामक संस्था ने. हरिद्वार में निवास रत गुजराती समुदाय के १५० से अधिक परिवार के पढ़ाई कर रहे कक्षा ७ से ऊपर के सभी बच्चो को पढ़ाई के साथ पर्सनलिटी डेवलमेंट तथा स्कूल शिक्षा के साथ स्पर्धात्मक परीक्षा पर सेमिनार भूपतवाला में गुजरात के सूरत की राष्ट्रपति अवार्डेड क्षिक्षिका प्रहर्षा बेन मेहता द्वारा संपन्न हुई। पेशे से क्षिक्षिका प्रहर्षा बेन मेहता को स्पर्धात्मक परीक्षाओ जैसे JEE, NEET, UPSC आदि का ३९ वर्षों का लम्बा अनुभव रहा है. उन्होंने बच्चो को इन परीक्षाओ के महत्व समझाने के साथ साथ इनकी तैयारी कैसे करे, वो भी बताया। उन्हों ने सरकार की विभिन्न विषयो पर लिए जाने वाली प्रोत्शान योजना पर मार्ग दर्शन किया। किस विषय की रूचि के साथ कोन सी स्ट्रीम आगे चुने, यह बच्चो को बतलाया। इस आयोजन में देवस्य देसाई , युग देसाई ,दिया मोकारिया ,शर्या पटेल ,भक्ति सर्वया ,प्रियांशी ,मानसी ,श्रध्या ,आदि बच्चो ने अपने उज्व्वल भविष्य को लेकर मार्ग दर्शन प्राप्त किया। इस से पूर्व गुजरात के मुख्य मंत्री विजय भाई रुपाणी ने पत्र लिखकर इस आयोजन की सफलता हेतु कामना प्रदान की। इस आयोजन का प्रांरभ फूल देकर गुज्जु परिवार के अध्यक्ष राजेश पाठक ने किया। वही हरिद्वार आगमन पर प्रहर्षा बेन मेहता को मोमेंटो और गंगा जली प्रदान की गई। आयोजन को सफल बना ने में पवन दवे ,परीक्षित जोशी ,प्रितेश पटेल ,श्रीमती पद्मा देसाई ,कीर्तन देसाई ,लक्ष्मण भाई ,राजेश प्रजापति ,मिलान शाह आदि का योगदान रहा।

Related Post