Latest News

उत्तर क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय कब्डडी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाईनल मे पहुॅची गुरूकुल टीà


गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय, हरिद्वार की कब्डडी टीम ने उत्तर क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय चैम्पियनशिप मे उत्तराॅखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय टीम को हराकर चैम्पियशिप के क्वार्टर फाईनल मे प्रवेश किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार-27 नवम्बर 2019 गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय, हरिद्वार की कब्डडी टीम ने उत्तर क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय चैम्पियनशिप मे उत्तराॅखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय टीम को हराकर चैम्पियशिप के क्वार्टर फाईनल मे प्रवेश किया। भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली के तत्तवावधान मे एम0डी0यू0, रोहतक मे दिनांक 25.11.2019 से 29.11.2019 तक आयोजित चैम्पियनशिप मे गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय की कब्डडी प्रतिभाग कर रही है। जिसमे गुरूकुल टीम ने दिनांक 25.11.2019 को पहले मैच मे एम0जे0पी0 रोहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली की टीम को 47-42 से हराया। दिनांक 26.11.2019 को दूसरे मैच मे गुरूकुल टीम ने लबली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय, फग्वाडा को 54-24 से तथा आज दिनांक 27.11.2019 को हुये तीसरे मैच मे उत्तराॅखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय की टीम को 35-29 से हराकर क्वार्टर फाईनल मे प्रवेश किया। आज खेले गये मैच मे भारतीय कब्डडी टीम के खिलाडी जोगेन्द्र नरवाल तथा प्रीमियर कब्डडी लीग गुजरात टीम के कोच मनजीत सिंह ने गुरूकुल टीम के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया तथा टीम के खिलाडियों के प्रदर्शन की तारीफ की। टीम के कोच एवं मैनेजर सुनील कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय टीम के खिलाडियों का प्रदर्शन स्तर तथा टीम की रणनीति के कारण खिलाडियों का मनोबल बढा हुआ है। विश्वविद्यालय कब्डडी टीम के प्रदर्शन को देखते हुये विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री तथा कुलसचिव प्रो0 दिनेश चन्द्र भटट ने फोन पर टीम को बधाई दी है। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के अध्यक्ष प्रो0 आर0के0एस0 डागर, संकायाध्यक्ष प्रो0 ईश्वर भारद्वाज, डाॅ0 अजय मलिक एवं डाॅ0 शिवकुमार चैहान ने भी टीम तथा कोच सुनील कुमार से फोन पर बधाई दी। उन्होने कल होने वाले क्वार्टर फाईनल मुकाबलें के लिये टीम को बेहतर काॅडिनेशन के साथ भाग लेने के लिये भी अग्रिम बधाई दी है।

Related Post