Latest News

पौड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों हेतु तीलू रौंतेली पुरस्कार को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई


विकास भवन सभागार पौड़ी में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों हेतु तीलू रौंतेली पुरस्कार को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 27 जुलाई, 2021, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार पौड़ी में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों हेतु तीलू रौंतेली पुरस्कार को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जनपद के समस्त विकासखण्डों से 16 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें पौड़ी ब्लॉक से 02 आवेदन प्राप्त हुए हैं। समस्त आवेदन/प्रपत्रों को जनपद स्तरीय समिति के सदस्यों के सम्मुख प्रस्तुत किया गया, जिनकी समिति के सदस्यों द्वारा जांच की गई तथा सर्वसम्मिति के आधार पर 09 उत्कृष्ट आवेदनां की संस्तुति की गई, जिन्हें शासन को प्रेषित किया जायेगा। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने कहा कि बाल विकास विभाग के अंतर्गत जनपद के आंगनबाड़ियों में कार्यरत कार्यकत्रियों के नाम, जिनके द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है, तीलू रौंतेली पुरस्कार के लिए शासन को भेजे जाएंगे। कहा कि पुरस्कार हेतु समस्त विकासखंडों से 01-01 आवेदन जबकि पौड़ी ब्लॉक से 02 आवदेन प्राप्त हुए हैं। कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को शासन स्तर से नाम चयनित कर तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस हेतु जनपद से 09 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के आवेदन भेजे जाने प्रस्तावित हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, बाल विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार, एसीएमओ अशोक कुमार तोमर, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत संतोष खेतवाल, ब्लॉक प्रमुख कोट पूर्णिमा नेगी सहित सुषमा रावत, भवानी देवी, अनूप देवरानी सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Post