Latest News

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी ने पी.एम.के.वी.वाई. के अंतर्गत प्रषिक्षणार्थियों को निर्गत किए प्रमाण-पत्र।


जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के दौरान रोजगार की विकट स्थिति को लेकर बताया कि रोजगार चाहने वाले युवाओं में कभी स्किल की समस्या आ जाती है या फिर उनकी पसंद के अनुसार रोजगार उपलब्ध नहीं हो पाता।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 31 जुलाई, 2021, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत एसेट इंफोटेक लि. संस्था द्वारा फील्ड टेक्नीशियन और नेटवर्किंग कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 29 युवाओं को जिलाधिकारी मनुज गोयल ने प्रमाण-पत्र निर्गत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही बताया कि इसेट इंफोटेक संस्था के माध्यम से सफल प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के दौरान रोजगार की विकट स्थिति को लेकर बताया कि रोजगार चाहने वाले युवाओं में कभी स्किल की समस्या आ जाती है या फिर उनकी पसंद के अनुसार रोजगार उपलब्ध नहीं हो पाता। ऐसे में इस तरह के प्रशिक्षण के आयोजन से युवाओं को काफी लाभ प्राप्त होता है। टेक्नीशियन और नेटवर्किंग कोर्स का प्रशिक्षण करने वाले युवाओं को प्रमाण-पत्र निर्गत करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही विश्वास जताया कि प्रशिक्षण के उपरांत युवा निश्चित ही इसका लाभ लेते हुए नई ऊंचाइयों को छुएंगे।

Related Post