Latest News

अंडर -23 की जगह अंडर -25 टूर्नामेंट का कराएगा आयोजन-बीसीसीआइ


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआइ ) ने घरेलू क्रिकेट को लेकर बड़ा फैसला किया है।बीसीसीआइ इस साल अंडर -23 की जगह अंडर -25 टूर्नामेंट का आयोजन कराएगा

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआइ ) ने घरेलू क्रिकेट को लेकर बड़ा फैसला किया है।बीसीसीआइ इस साल अंडर -23 की जगह अंडर -25 टूर्नामेंट का आयोजन कराएगा जिससे उन क्रिकेटरों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा जो कोरोना वायरस के कारण पिछले साल घरेलू क्रिकेट खेले बिना ही ओवर एज हो गए।बोर्ड की तरफ से पेश कार्यक्रम में कहा गया था कि अंडर -23 में वनडे,सीके नायुडू (बहुदिनी) और वीनू मांकड़ ट्राफी (वनडे) टूर्नामेंट कराए जाएंगे।बोर्ड के एक पदाधिकारी ने कहा बीसीसीआइ आयु वर्ग में अंडर -16,अंडर -19 और अंडर -23 टूर्नामेंट का आयोजन कराता है लेकिन 2020-21 में सिर्फ सीनियर वर्ग के दो टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्राफी और विजय हजारे टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था।ऐसे में कई खिलाड़ी ऐसे रहे जो अंडर -23 खेले बिना ही ओवर एज हो गए।अंडर -16 में ओवर एज अंडर 19 खेल सकता है,अंडर -19 में ओवर एज अंडर -23 खेल सकता है लेकिन अंडर -23 में जो नहीं खेल सका है उसका सीनियर टीम में आना मुश्किल हो जाता है इसलिए हमने यह फैसला किया है कि इस बार अंडर -23 की जगह अंडर -25 कराया जाएगा।इससे उन खिलाड़ियों को मौका मिल जाएगा जो पिछले साल नहीं खेल पाने के कारण ओवर एज हो गए।

Related Post